ग्राम पंचायत बेलवा पैकान सचिव रामायण शुक्ला ने महिला पंच की जगह उनकी पति को दिलाई पद की शपथ -

महिला पंच की जगह उनकी पति को दिलाई पद की शपथ -
 
 | 
1

File photo

क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर पंचूलाल प्रजापति एवं नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी की उपस्थिति में दिलाई गई पद गोपनीयता की शपथ -

रीवा। मध्यप्रदेश शासन की गाइड लाइन के अनुसार 3 अगस्त 2022 को समस्त ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच एवं ग्राम पंचायत के पंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जानी थी जिसमें ग्राम पंचायत बेलवा पैकान पंचायत भवन में शपथ समारोह कार्यक्रम रखा गया था जिस के मुख्य अतिथि मनगवां क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर पंचूलाल प्रजापति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत गंगेव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास तिवारी के नेतृत्व में रखा गया।

 नवनिर्वाचित सरपंच राजा प्रजापति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई उसके उपरांत उपसरपंच को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इसके बाद सभी नव निर्वाचित पंच को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमें महिला पंच की जगह उनके पति को पद और गोपनीयता की शपथ सचिव महोदय रामायण शुक्ला द्वारा दिलाई गई जो नियम विरुद्ध था 

वार्ड क्रमांक 1 से पंच बनी श्रीमती आशा सिंह शिवेंद्र सिंह वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती सुमन सिंह पति माधव सिंह वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती सत्यवती कुशवाहा पति राजबहोर कुशवाहा वार्ड क्रमांक 14 श्रीमती पप्पी साकेत पति श्यामसुंदर साकेत वार्ड 15 से श्रीमती विषयl सिंह पति शिवबली सिंह जब नवनिर्वाचित पंच अपनी पद और गोपनीयता की शपथ नहीं ले सकती शपथ समारोह में शामिल नहीं हो सकती भारत के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अधिनियम के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के बाद निर्वाचित व्यक्ति की अपनी शपथ ले सकता है उसकी जगह पर अन्य कोई भी नहीं परंतु सचिव रामायण शुक्ला द्वारा नियम कानून को ताक में रखकर पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ समारोह कार्यक्रम में मंच पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व किसी भी महापुरुष की प्रतिमा नहीं लगाई गई। 75 वा अमृत महोत्सव मना रही सरकार पर मंच पर नहीं दिखा तिरंगा झंडा और ना ही राष्ट्रगान गाया गया -

ग्राम पंचायत में शांतिपूर्वक रखा गया शपथ समारोह कार्यक्रम में ग्रामीण जन उपस्थित रहे उनके उपस्थिति में इस तरह के तमाम कार्य चर्चा के विषय बने हुए हैं अन्य ग्राम पंचायतों में जिस तरीके से शपथ समारोह मनाया गया वह दिखा की पंचायत भवन में उत्सव पूर्वक पंचायत भवन को सजाया गया सभी ग्रामीण जनों को बुलाया गया प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया और एक हर्षोल्लास के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और राष्ट्रगान गाया गया और कार्यक्रम की समाप्ति की गई परंतु बेलवा पैकान ग्राम पंचायत हरिजन पुरुष होने की वजह से सचिव रामायण शुक्ला द्वारा किसी भी तरीके से व्यवस्था को व्यवस्थित नहीं किया गया।