BREAKING : 20 दिनों में 4 बार बंद हुआ हरदा खंडवा स्टेट हाईवेः पुल के दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें, बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला

20 दिनों में 4 बार बंद हुआ हरदा खंडवा स्टेट हाईवेः
 | 
1

File photo

20 दिनों में 4 बार बंद हुआ हरदा खंडवा स्टेट हाईवेः पुल के दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें, बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला

कपिल शर्मा, हरदा। जिले के ऊपरी इलाको में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण अजनाल नदी उफान पर चल रही है। जिससे हरदा खण्डवा स्टेट हाईवे फिर बंद हो गया है। बारिश के कारण पिछले 20 दिनों में 4 बार हरदा खण्डवा स्टेट हाईवे बंद हुआ है।

बता दें कि इस बार बारिश का सीजन शुरू होते है। बारिश का पानी निचली बस्तियों में भराना शुरू गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। वहीं पिछले 20 दिनों में चौथी बार हरदा खण्डवा स्टेट हाईवे बंद हुआ है। पहली बार 5 जुलाई को भारी बारिश के कारण शहर की सभी निचली बस्तियां जलमग्न हो गई थी। चारो ओर पानी ही पानी भरा गया था। उसके बाद 13 जुलाई को को भी देर रात से ही भारी बारिश शुरू हो गई थी। जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा पहले ही चेतावनी दे दी गई थी। जिसके बाद 18 जुलाई को भी भारी बारिश के चलते हरदा खण्डवा स्टेट हाईवे बंद हो गया था।

उसके बाद आज भी देर रात से ही भारी बारिश हो रही हैं। जिसके चलते शहर में पानी भराना शुरू हो गया था। कुछ लोग अपने सामान व छोटे छोटे बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचने लगे थे। उसके बाद प्रशासन द्वारा भी लोगों को बस्तियों में से सुरक्षित निकाला गया। साथ ही बाढ़ में फंसे करीब 15 से 20 लोगों को होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर नाव से बाहर सुरक्षित स्थान पर लाये। आज फिर देर रात से बारिश हो रही है। जिसके चलते अजनाल नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।

वहीं निचली बस्तियों के लोगों को बस्ती में पानी भरने का डर सताने लगा है। कुछ लोग समान लेकर बाहर सुरक्षित स्थान पर जाने लगे हैं। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे पानी में ट्यूब डालकर मस्ती कर रहे हैं। हरदा खण्डवा स्टेट हाइवे बंद होने के बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा पुल से आवागमन बंद करवा दिया है। जिससे पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है।