एमपी में भारी बारिशः नदी नाले उफान पर, बांध के गेट खोले गए, खरगोन में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, खंडवा में जान जोखिम में डालकर पुल कर रहे पार, सीहोर में ट्रक नदी में गिरा...

एमपी में भारी बारिशः
 | 
1

File photo

एमपी में भारी बारिशः नदी नाले उफान पर, बांध के गेट खोले गए, खरगोन में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, खंडवा में जान जोखिम में डालकर पुल कर रहे पार, सीहोर में ट्रक नदी में गिरा

अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के संभागों के कई जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल के भदभदा बांध के 7 गेट खोल दिए गए हैं। 6 संभाग के जिले के साथ 10 जिलो में भी अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलो के साथ जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह बालाघाट, देवास, शाजापुर,आगर, नीमच, मंदसौर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना है।

तेज बारिश के साथ जलाशय लबालब हो गए है। कलियासोत के दो गेट और भदभदा के 7 गेट खोले गए हैं। भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ता देख भदभदा के गेट खोला गया। राजधानी भोपाल में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है। लिंक रोड पर फिर शुरू हुआ तेज बारिश के बाद जल भराव। जल भराव से ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। जल भराव के बीच गाड़ियों का निकालने में परेशानी हो रही है। कलियासोत का फुल टैंक लेवल 1659 फीट पहुंच गया है। भदभदा के बाद कलियासोत डैम के गेट खोले गए है। कलियासोत के 5 गेट खोले गए। भोपाल में पिछले कई घंटों से बारिश जारी है।