REWA: ग्राम पंचायत में गौशाला सहित कई निर्माण कार्यो में हुआ भारी भ्रष्टाचार -

लाखो की राशि का बंटरबाट होने के बाद भी पूरा नही हुआ निर्माण कार्य -
 
 | 
1

File photo

REWA: ग्राम पंचायत में गौशाला सहित कई निर्माण कार्यो में हुआ भारी भ्रष्टाचार -

कागजो में बनकर तैयार है कई योजनाओं का निर्माण कार्य -

शिकायतकर्ता लालमणि साहू सहित कई ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और उपयंत्री के ऊपर लगाए भ्रष्टाचार का आरोप।

2
   
हम बात करने जा रहे है जवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनी कला ग्राम पंचायत की,जहा पर ये ग्राम पंचायत भ्रस्टाचार के नाम पर अब्बल है जिसकी जानकारी सांसद, स्थानीय विधायक सहित जवा जनपद और जिला के अधिकारियों को भी है,लेकिन कभी न ही सही जांच हुई, न ही संबंधित भ्रस्टाचारियो पर कार्यवाही की गई। जिसके लिए भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी और भाजपा नेता रमाकांत यादव ने कोनी ग्राम पंचायत के भ्रस्टाचार को लेकर आवाज बुलंद की थी जिसका आरोप भी सिद्ध हुआ था लेकिन कार्यवाही के नाम पर अटैचमेंट और ट्रांसफर किया गया।
क्योंकि हर भ्रस्टाचार के पीछे उन्हें बचाने के लिए कही न कही राजनेताओ का हाथ होता है और ऐसा ही हुआ।

3

आपको बताते चले कि निर्माणाधीन गौशाला में पूर्व सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के साथ साथ उपयंत्री का अहम रोल था और उन्ही के कलम से राशि का भुगतान किया गया है जहा पर कई कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार कर बिना कार्य कराए और कुछ अधूरे कार्य की लाखों की राशि का बंटरबाट किया गया।  

गौशाला का पैसा तो निकल गया लेकिन गौशाला में 5 से 6 दीवार खड़ी दिख रही है और 4 से 5 दीवार हवा के झोको से पलट गई, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गौशाला में किस गुणवत्ता से कार्य कराया गया होगा। जिसकी पूरी जांच प्लिंथ लेवल से लेकर कराया जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है। वही लोगो का आरोप है कि पिलर के फुटिंग से लेकर वीम कालम तक जितने कार्य हुए है वो घटिया किस्म के मटेरियल के साथ न के बराबर सीमेंट डाल कर कार्य कराया गया है जो आंधी के झोको से ही पलट गई। मौजूदा स्थिति में देखा गया तो अमानक देसी बालू, घटिया मिक्स गिट्टी, सफेद गिट्टी और घटिया ईटा का प्रयोग किया गया है।

3

इस घटिया निर्माण की पोल तो बनने से पहले ही खुल गयी वार्ना बनने के बाद धरासायी होने पर सैकड़ों पशुओ की बली चढ़ जाती। सबसे बड़ी बात इस गौशाला के लिए रास्ते नही, बिजली नही, पानी की कोई व्यवस्था नही है तो इस जगह पर गौशाला बनाने का क्या औचित्य है इतना ही नही इस गौशाला तक जाने के लिए कई बहरो को पार कर 1 से डेढ़ किलोमीटर तक पैदल जाना होता है वो भी किसानों के पट्टे की जमीन पर से।
जबकि शासन के नियमानुसार गौशाला के रास्ता होना जरूरी है तभी पशुओ के लिए भूसा तथा अवारा पशुओ को वहा तक पहुचाया जा सकता है लेकिन वहा कुछ भी ऐसी सुविधा नजर नही आई। जिसके लिए प्रशासन को उच्च स्तरीय टीम से जांच करानी चाहिए तभी हकीकत सामने आ सकती है।

आपको बता दे कि पूरे ग्राम पंचायत में करोडो रुपये का हुए भ्रस्टाचार के जांच के लिए पूर्व जवा सीईओ एबी खरे ने जांच टीम बनाकर 16 सितंबर को जांच करने के आदेश पारित किए थे जिसके परिपालन में भ्रस्टाचार के खिलाफ 16 सितंबर को सुवह से सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा रहे लेकिन जांच टीम के हेड इन्द्रमोहन मिश्रा को पत्रकारों के पहुचने की जानकारी होने पर जांच नही किया गया और बोला गया कि हम अपनी मर्जी से जांच करेंगे,जिस बात की जानकारी वहा की गठित टीम को भी है तो ऐसे अधिकारियों से जांच कराने का कोई औचित्य नही है जबकि कल पूरे दिन निर्माणाधीन गौशाला में काफी लोग और पत्रकार मौजूद थे वहा पर कोई कार्य नही हो रहा है फिर भी गठित टीम हेड के द्वारा नवागत जवा सीईओ के सामने बोला गया कि कार्य प्रगति में है।

6

बताया जा रहा है कि गौशाला के नाम पर अनुमानित राशि 22 लाख रुपए का व्यय हो चुका हैं लेकिन गौशाला निर्माण कार्य 20 % तक पूरा नहीं हुआ। इस भ्रस्टाचार में ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत के पूर्व अधिकारी एवं कर्मचारी लिप्त हैं।
इसी तरह गौशाला में बगल में बनी अमृत सरोवर के नाम पर 4 लाख की राशि निकाली गई है लेकिन काम नही हुआ,पूर्व में कोनी पंचायत से लेकर पूरे क्षेत्र में सड़क के किनारे वृक्षारोपण के नाम पर 8 लाख की राशि निकाली गई लेकिन कही कोई वृक्ष नजर नही आये,मेड़ वधान के नाम पर 12 लाख की राशि निकाली गई है, इसी तरह तेदुंहा  पुलिया के निर्माण पर 14 लाख की राशि निकाली गई,चुनाव के पहले तलरी, पोखरी टोला और पैपखरा में पीसीसी का निर्माण घटिया किस्म का कराया गया जो जर्जर हो चुकी है बुचगड़ा गांव से लेकर ख़ैरहई तक में बनी पीसीसी सड़क खराब हो चुकी है इसी तरह से 20 निर्माण कार्यो में जमकर भ्रस्टाचार कर करोड़ो की राशि का बंटरबाट किया गया।
 लेकिन शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही होने पर भ्रस्टाचारियो के हौसले बुलंद है। (कुशमेंद्र सिंह)

6