वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है जनता को परेशान, टारगेट अभियान नहीं चलेगा, सरकार से करूंगा शिकायत, बनेगा जन आंदोलन- नारायण त्रिपाठी विधायक -

सरकार से करूंगा शिकायत, बनेगा जन आंदोलन -
 
 | 
1

File photo

वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही है जनता को परेशान, टारगेट अभियान नहीं चलेगा, सरकार से करूंगा शिकायत, बनेगा जन आंदोलन- नारायण त्रिपाठी विधायक -

सतना। मध्यप्रदेश के मैहर विधानसभा के विधायक नारायण त्रिपाठी आज चित्रकूट जाते समय कोठी बराकला के पास लगी पुलिस वाहन चेकिंग को लेकर कहा है कि मैंने देखा कि दोनों तरफ सैकड़ों लोग पुलिस से बचने के लिए खड़े हैं कई लोग अस्पताल जाना चाहते हैं कई लोग अपने काम से सतना आ रहे हैं अधिकतर गरीब सामान्य छोटे व्यापारी लोग हैं।

वही कई विद्यार्थी लोग हैं जो पढ़ाई के लिए सतना आ रहे हैं निश्चित रूप से कई लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया जिनके पास इतने पैसे नहीं है वह जुर्माना दे सकें,डरे खड़े हैं, यह सरासर गलत है पुलिस उनको समझाएं लेकिन टारगेट के नाम पर अनाप-शनाप वसूली ना करें लोग डर के मारे वापस लौट रहे हैं ।

पुलिस डरआए नहीं समझा-बुझाकर उनको जाने दे अधिकांश लोग इलाज के लिए आते हैं मगर पुलिस के डर के वजह से लौट रहे हैं यह सब अच्छी बात नहीं है यदि इस पर वरिष्ठ अधिकारी ठीक तरीके से काम नहीं करते तो उसे जन आंदोलन बनाना पड़ेगा, इस घटनाक्रम लोग को लेकर अभी सरकार को अवगत करा रहा हूं इसमें सुधार की जरूरत है।