खरे सोने जैसा बनना है तो आग में तपना पड़ेगा: आकाश सिंह राजपूत

सुरखी क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में 224 टीमें ले चुकीं हिस्सा -
 
 | 
3

Photo by google

खरे सोने जैसा बनना है तो आग में तपना पड़ेगा: आकाश सिंह राजपूत

नीलेश पटैल ने 30 गेंदो में लगाया शतक तो आसिफ ने 7 रन देकर झटके 6 विकेट 

सागर दिनांक 19 जनवरी 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के एक से एक होनहार खिलाड़ी सामने आ रहे हैं जिनके प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लिया कोई 30 गेंदो में शतक मार रहा है तो कोई 2 ओवर में 6 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला रहा है। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि खरे सोने जैसा बनना है तो आग में भी तपना पड़ेगा बिना तपस्या, संघर्ष और अनुशासन के कोई भी खिलाड़ी कामयाब नहीं होता। मंत्री ट्राफी में गुरूवार को पांचों मंडलो में 38 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, राहतगढ, सीहोरा में 4-4 मैच खेले गये, बिलहरा में 3, मैच हुये गुरूवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 224 टीमें शामिल हो चुकीं है। 

गुरूवार को सुरखी में पहला मैच टीम खान क्रिकेट क्लब तथा किंग्स 11 के बीच हुआ जिसमें किंग्स 11 ने 155 रन बनाये जिसके मुकाबले खान क्रिकेट 150 रनों पर ही सिमट गई जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच 21 वाॅलों में 96 रन बनाकर राकेश नामदेव रहे। दूसरे मैच में टाईगर क्लब पठा तथा महाकाल क्लब के बीच हुआ टाइगर क्लब ने 116 रन बनाये वहीं महाकाल क्लब टीम 42 रन बनाकर सिमट गयी, शैलेष प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में बरौदा किक्रेट क्लब ने 61 रन का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले टीम अर्जना 58 रन ही बना पाई, रूद्र प्रताप प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में बिहारीखेड़ा क्लब ने 55 रन बनाये मोकलपुर क्लब 52 रन ही बना पाई, जितेन्द्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

8

बिलहरा में पहला मैच केवलारी 11 तथा महुआखेड़ा 11 के बीच हुआ। महुआखेड़ा 11 ने 96 रन का लक्ष्य रखा जिसमें केवलारी 1135 रन पर ही सिमट गई, प्लेयर ऑफ द मैच संजय रहे। दूसरे मैच में वीरपुरा अर्जुन ने 83 रन बनाये तो वहीं रैया11 ने 84 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसके प्लेयर ऑफ द मैच आकाश रहे। तीसरे मैच में नदिया मोहल्ला टीम ने 159 रन बनाये, वहीं झमरा11 ने 67 रनों पर सिमट गई। प्लेयर ऑफ द मैच 30 गेंदो में 100 रन बनाकर नीलेश पटैल रहे। 

राहतगढ़ में पहला मैच टीम ढाका टाईगर तथा टीम एकता के बीच खेला गया टीम एकता 11 ने 58 रन बनाये टीम ढ़ाका टाईगर ने 59 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जुबेर रहे। दूसरे मैच में ढेकरी क्रिकेट क्लब ने 37 रन बनाये तो वहीं रूसल्ला ने 38 रन बनाकर मैच अपने नाम किया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच खिलान घोषी रहे। तीसरे मैच में झिला भैरव ने 43 रन बनाये जिसके मुकाबले हिरनखेड़ा ने 44 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच ओसामा रहे। चौथे मैच में अंदाज अपना अपना टीम ने 74 रनों का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले राॅयल पत्रकार 33 रन पर ही सिमट कर रह गई। टीम ओसामा से 7 रन देकर 2 ओवरों में 6 विकेट लेने वाले आसिफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे।  

जैसीनगर में पहला मैच बंजरिया तथा शोभापुर के बीच हुआ जिसमें टीम बंजरिया ने 170 रन बनाये वहीं टीम शोभापुर 37 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अर्द्ध शतक बनाकर संजू दुबे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में टीम महाकाल ने 24 रन बनाये टीम बेरखेड़ी 25 रन बनाकर विजयी रही जिसमें यशदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम बरखेड़ामहंत ने 68 रन का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले टीम सत्ताढ़ाना 58 रनों पर ही सिमट गई। रामेश्वर पटैल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में टीम सिंगारचैरी ने 103 रन बनाये जिसके मुकाबले टीम सागौनी 54 रन ही बना पाई मृत्युंजय 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

सीहोरा मंडल में पहला मैच टीम जंगबाज बमूरा तथा शिवाजी टोला के बीच खेला गया जिसमे शिवाजी टोला ने 68 रन बनाये जिसके मुकाबले टीम जंगबाज बमूरा 38 रन पर ही सिमट गई। अर्द्ध शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच देवेन्द्र पटैल रहे। दूसरे मैच में श्रीकृष्णा क्रिकेट क्लब ने 32 रन बनाये श्री महाकाल सीसी जूनियर 33 रन बनाकर विजेता बनी जिसमें अमित दांगी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच टीम टाईगर क्लब तथा कालीपठार11 के बीच हुआ जिसमें टाईगर क्लब विजय रही, अंशुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में टीम जय हनुमान क्रिकेट क्लब ने 59 रन का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले शिवाजी 1136 रन पर ही सिमट गई। अंकित प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चैके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया।

 इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत, भूपेन्द्र ठाकुर, नीलेश तिवारी, अजय राज राय, सुरेन्द्र लोधी, भगवानशरण ठाकुर, प्रताप ठाकुर, निब्बू अहिरवार शोभापुर, देवेन्द्र सोनी, राहुल पटैल, भरत तिवारी, रवि लम्बरदार, जदीर कुरैशी, सचिन घोषी, आयुष श्रीवास्तव, कपिल ठाकुर, पप्पू राय, लतीफ भाई, राजू राजपूत, सरेन्द्र सिंह रघुवंशी, इंद्राज सिंह पार्षद, अंकित चैबे, गौरब गर्ग, डाॅ. संत चैबे, सुरेन्द्र सिंह, अजय राजपूत, ब्रजेश मिश्रा, गुड्डा चैबे, नासिर खान, सत्येन्द्र सिंह, नर्बदा सिंह गौड़, भगवानदास लोधी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।