बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन रेत के खेल में लाखों के वारे न्यारे, माफियाओं एवं अपराधियों से गहरा गठजोड़ खनिज अधिकारी की सीएम से होगी शिकायत -

 छतरपुर जिले में खनिज विभाग में भ्रष्टाचार, हर माह लूटते मोटी रकम -
 
 | 
1

Photo by google

बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन रेत के खेल में लाखों के वारे न्यारे, माफियाओं एवं अपराधियों से गहरा गठजोड़ खनिज अधिकारी की सीएम से होगी शिकायत -

पंकज पाराशर। बुंदेलखंड में रेत माफियाओं का गठ जोड़ कर छतरपुर जिला के जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के द्वारा लंबे स्तर पर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, पूरे मध्य प्रदेश में बालू का अवैध उत्खनन बंद है परंतु खनिज अधिकारी अमित मिश्रा बालू माफियाओं एवं अपराधियों से मिलकर छतरपुर जिले में जबरदस्त अवैध बालू का उत्खनन कार्य करवा रहा है l 

रेत के खेल में लाखों के वारे न्यारे हो रहे हैं l क्षेत्र के समाजसेवी व बुद्धिजीवियों पर्यावरण प्रेमियों ने निजी होटल में बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत करने का खाका तैयार किया है जल्द ही खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के खिलाफ लोकायुक्त में भी शिकायत की जाएगी l