REWA में शादी का झांसा देकर 2 बच्चों की मां से आरक्षक ने बनाए शारीरिक संबंध,मामला दर्ज, SP ने किया निलंबित -

मामला दर्ज, SP ने किया निलंबित -
 
 | 
5

Photo by google

REWA में शादी का झांसा देकर 2 बच्चों की मां से आरक्षक ने बनाए शारीरिक संबंध,मामला दर्ज, SP ने किया निलंबित -

रीवा में एक आरक्षक ने दो बच्चों की मां को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए वहीं जब महिला ने शादी के लिए कहा तो आरक्षक मना करने लगा. जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार किया है.

रीवा। पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पुष्पेंद्र साकेत ने शादी का झांसा देकर दो बच्चों की मां के साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में वह महिला से शादी करने के लिए इनकार करने लगा. जिसके बाद महिला द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई अब पुलिस की टीम ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा आरोपी आरक्षक को निलंबित भी कर दिया गया.

पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक बना आरोपी: दरअसल पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पुष्पेंद्र साकेत का महिला के साथ संबंध बना. जिसके बाद उसने शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण किया और बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया. जिससे परेशान होकर महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला दो बच्चों की मां है. वह अपने पति से परेशान चल रही थी, जिसके कारण आरोपी आरक्षक से उसके संबंध बन गए. आरक्षक द्वारा महिला को शादी का झांसा दिया गया. जिसके बाद आरक्षक ने उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में वह शादी से इनकार करने लगा.

आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित -
 जानकारी के मुताबिक पुलिस आरक्षक पुष्पेंद्र साकेत पुलिस लाइन में पदस्थापना के पहले शहर के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ था. जहां पर उसने कई भ्रष्टाचार किए. जिसकी शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उसे लाइन अटैच किया गया था. जहां से उसने महिला के साथ संबंध बना लिए. मामले पर एसपी नवनीत भसीन ने बताया की आरक्षक पुष्पेंद्र साकेत के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरक्षक को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया. विभागीय प्रक्रिया के तहत जांच करते हुए आरक्षक को निलंबित भी किया गया है।
क्रेडिट etv भारत