मुख्यमंत्री के नजर से महिला हल्का पटवारी नई बच पाई,पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज -

पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज -
 
 | 
1

File photo

मुख्यमंत्री के नजर से महिला हल्का पटवारी नई बच पाई, पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज -

उमरिया। पाली तहसील के मालियागुड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिविर में शिरकत कर हितग्राही मूलक योजनाओं की मंच से समीक्षा की।

 ​​मुख्यमंत्री के जनसेवा शिविर में भ्रमण दौरान प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभ से वंचित किसनो द्वारा योजना का लाभ प्राप्त न होने की शिकायत की गई। शिविर में प्राप्त शिकायतों पर मुख्यमंत्री  द्वारा भारी नाराजगी व्यक्त की गई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ग्राम मुदरिया अंतर्गत कुल 450 निजी खातों में से 126 खाते पंजीयन हेतु शेष है जो कि हल्का पटवारी मुदरिया के शासकीय कार्य के प्रति आपकी घोर लापरवाही एवं उदासीनता प्रदर्शित करता है।

अनुविभागीय अधिकारी पाली राजस्व पाली ने नीतू मरावी हल्का पटवारी मुदरिया तहसील पाली जिला उमरिया को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल निलंबन किया गया है।

 निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार पाली जिला उमरिया नियत किया गया है निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। नीतू मरावी पटवारी तहसील पाली के निलंबन पश्चात इनके प्रभार अंतर्गत समस्त हल्कों का प्रभार पंकज यादव पटवारी तहसील पाली को अस्थायीरूप से सौंपा गया है।
"अंजनी राय की रिपोर्ट"