चोरी की वारदात : ट्रैक्टर की CCTV फोटो आई सामने बाइक सवार युवक कर रहे थे,ट्रैक्टर के आगे रोड क्लियर का काम -

किसान ने 20 हजार का इनाम घोषित किया,नाम गोपनीय रखा जाएगा -
 
 | 
q

File photo

चोरी हुए ट्रैक्टर की CCTV फोटो आई सामने बाइक सवार युवक कर रहे थे ट्रैक्टर के आगे रोड क्लियर का काम -

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत मनिका वार चौकी क्षेत्र के ग्राम कोठी की है जहां दिनांक 29/4 /2022 को स्वराज ट्रैक्टर्स M.P 17A A 4367 स्वराज ट्रैक्टर घर से चोरी हो गया था जिसकी सीसीटीवी फोटो सामने आया है जिसमें दो बाइक सवार युवक ट्रैक्टर के आगे पीछे चल रहे थे हालांकि अभी तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन बहुत जल्द पहचान हो जाएगी होते ही चोरी करने वाले पुलिस के हिरासत में होंगे।

1

किसान ट्रैक्टर का लोकेशन बताने वाले को 20 हजार का इनाम घोषित किया  -

ट्रैक्टर के मालिक सत्येंद्र अग्निहोत्री के द्वारा 20000 का इनाम घोषित किया गया है क्योंकि गरीब किसान को लगता है कि किसी भी तरह उनका ट्रैक्टर उन्हें मिल जाए और वह अपना जीवन यापन कर सके क्योंकि पुलिस प्रशासन के द्वारा तो कोई काम किया नहीं जा सकता।

क्या कहना है मनगवां थाना अंतर्गत रहने वाले ग्रामीणों को -

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से क्षेत्र में चोरियां होती हैं कानून व्यवस्था अगर अपने में आ जाए तो परिंदा भी पर नहीं मार सकता चोरी तो बहुत बड़ी चीज होती है जिले के अंदर जितने भी थाना हैं उनके थाना प्रभारी और सिपाहियों का कॉल डिटेल निकाला जाए तो आधे से ज्यादा अपराधी उनसे डील करते नजर आएंगे।

पुलिस प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी हैं नेता और माफियाओं के गुलाम -
समाज सेवी विनोद सिंह का कहना है कि पुलिस सिर्फ नेताओं और माफियाओं के आगे पीछे दुम हिलाती घूमती है गरीब का चाहे मर्डर हो जाए और चाहे चोरी हो जाए उसको कभी न्याय नहीं मिल पाता है क्योंकि प्राथमिक विवेचना के दौरान ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चंद पैसों के लिए इतनी घटिया विवेचना की जाती है कि वह अपराधी तक कभी पहुंच नहीं पाते हैं सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि - उत्तर प्रदेश के अंदर रसूख में बैठे हुए एक नेता जी की भैंस गुम हो गई थी और उस भैंस को ढूंढने के लिए उत्तर प्रदेश की पूरी पुलिस लग गई थी लेकिन एक गरीब के साथ  चोरी हो जाए  या हत्या हो जाए उसका निराकरण कभी नहीं मिलता है और इसका जीता जागता उदाहरण है मनगवां थाना क्षेत्र के अंदर हो रहे अपराधों का सिलसिला। साभार विराट वसुंधरा ।