इंडियन आयल की सीधी गाडिय़ां सीमेंट फैक्ट्री मे पहुंचती,खाली करने के बाद वापस आ जाती -

सरकार को मिलने वाले टैक्स मे लाखो के चोरी की चपत  -
 
 | 
1

File photo

इंडियन आयल की सीधी गाडिय़ां  सीमेंट फैक्ट्री मे पहुंचती,खाली करने के बाद वापस आ जाती -

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले मे इंडियन आयल द्धारा भेजी जा रही डीजल पेट्रोल के टैंकरो मे भारी फर्जीवाड़ा आया सामने दरसल जबलपुर से जो टैंकर डीजल के सतना आते है उनको पहले पेट्रोल पंम्पो मे टीपी खोलने जाने का नियम है और टीपी खुलने के बाद पेट्रोल पंम्पो मे ही डीजल खाली होना चाहिए ।

लेकिन जिस दिन से डीजल पेट्रोल के रेट बढे़ है उस दिन से बंसल पेट्रोल मे टैकर पहुंचते तो जरूर है और टीपी भी खुलती है लेकिन उसके बाद सीधी गाडिय़ां प्रिज्म सीमेंट मे पहुंचती है और वहाँ खाली करने के बाद वापस आ जाती है जबकि प्रिज्म सीमेंट के पास डीजल का टैंकर खाली कराने की कोई परमीशन नही है वावजूद इसके बंसल पेट्रोल पंम्प के मालिक के मिली भगत से खेल होता है जिससे सरकार को मिलने वाले टैक्स मे लाखो के चोरी की चपत लगती है। साभार सोसल मीडिया।