6 घंटे तक इलाज के दौरान जीवन मौत से संघर्ष करने के बाद हाई वोल्टेज करंट लगने से घायल रूपा ने ली अंतिम सांस -

हाई वोल्टेज करंट लगने से घायल रूपा ने ली अंतिम सांस -
 
 | 
1

File photo

6 घंटे तक इलाज के दौरान जीवन मौत से संघर्ष करने के बाद हाई वोल्टेज करंट लगने से घायल रूपा ने ली अंतिम सांस -

ब्यूरो- वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता रीवा हनुमना -

 रीवा ।  खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना नगर से है जहां वर्तमान पार्षद एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमेश जायसवाल की 19 वर्षीय पुत्री रूपा जयसवाल जो कल 31 जुलाई को 11000 हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई थी प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना मे बर्न यूनिट न होने से रीवा के लिए रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान 6 घंटे तक मौत से संघर्ष  करने के बाद रात तकरीबन 9:00 बजे दम तोड़ दिया था।

 आज सुबह जैसे ही रूपा की लाश हनुमना आई मानो कोहराम सा मच गया जो जैसे ही सुना रमेश जायसवाल के घर की ओर दौड़ पड़े जिसका अंतिम संस्कार हनुमना स्थित बाड़कुड़ा स्मसान घाट पर किया जाएगा अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा लोगों की हाथों में आंसू थे वही लोग इस शब्द से से अंतिम यात्रा में अनेक गणमान्य नागरिक समस्त पार्षद एवं विन राजनीतिक सामाजिक दलों से सरोकार रखने वाले जनप्रतिनिधि शामिल हुए देखिए ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट -