अपराधों की रोकथाम के लिए होटल लॉज का मऊगंज थाना प्रभारी का चला सघन चेकिंग अभियान -

मऊगंज थाना प्रभारी का चला सघन चेकिंग अभियान -
 
 | 
1

File photo

अपराधों की रोकथाम के लिए होटल लॉज का मऊगंज थाना प्रभारी का चला सघन चेकिंग अभियान -

मऊगंज- भोपाल में किराये के मकान में आतंकी संगठन के लोगो के पकड़े जाने के बाद पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन के निर्देश एवं मऊगंज एएसपी व एसडीओपी  के मार्गदर्शन में मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य द्वारा मगर में स्थित समस्त होटल लॉज के सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया एवं सभी होटल लॉज मालिकों को विदेशी नागरिकों अन्य बाहरी व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी व उसके रिकॉर्ड (दस्ताबेज) रखने का दिशा निर्देश दिया गया तथा संदिग्ध लोगो के बारे में पुलिस को सूचना देने को कहा गया है  

1

किसी भी होटल लॉज ढाबा के रिकॉर्ड संधारण में एवं किसी भी प्रकार की जानकारी छुपाने पर होटल में रुकने वाले मुसाफिरों की जानकारी थानों में उपलब्ध न कराने की स्थिति में संचालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी एवं समय-समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों को अवगत कराया जाएगा।

इसके पूर्व इसी को लेकर मकान मालिकों को भी किरायेदारों की जानकारी व उनके पहचान पत्र पुलिस थाना में जमा करने के निर्देश दिए गये है। आदेश के पालन नहीं किए जाने पर घटित अपराधों को लेकर सम्बंधित मकान मालिक के खिलाफ भी  कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

संदिग्धों से बगैर दस्तावेज लिए मनमानी कीमत बसूल कर किया जाता है ठहरने का इंतजाम -

मऊगंज नगर में अय्यास प्रवृत्ति के लोगो द्वारा समय गुजारने के लिए लॉज, होटल का सहारा लिया जा रहा है इन शौकिनों को भी यहां पर बगैर छानबीन के कमरे उपलब्ध होने से इनकी राह और आसान हो रही है। मऊगंज में ऐसे कई होटल लॉज है जहां पर इच्छा पूर्ति के लिए एकांत के साथ प्राइवेसी भी युवाओं को मिल जाती है. ऐसे कई लॉज और होटल है. जहां सिर्फ पैसों के दम पर सारे काम हो जाता है. लॉज या होटल संचालक बगैर किसी पहचान पत्र या वेरिफिकेशन के ही आसानी से रूम उपलब्ध करा देते है. जहां पर सभी ऐशो-आराम की सुविधा यहां पर उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में मऊगंज पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा अभियान अवांछनीय तत्वों के खिलाफ काफी कारगर साबित होगा।