भाद गाँव मे निकली कलश यात्रा 25 नवम्बर से श्री शक्ति चंडी पीठ मंदिर प्राँगण में होगा राम कथा का आयोजन -

श्री शक्ति चंडी पीठ मंदिर प्राँगण में होगा राम कथा का आयोजन -
 
 | 
1

Photo by google

भाद गाँव मे निकली कलश यात्रा 25 नवम्बर से श्री शक्ति चंडी पीठ मंदिर प्राँगण में होगा राम कथा का आयोजन -

सतना। सतना के भाद गाँव मे गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें गाँव के स्थानी भक्त गणो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया आप को बता दे करोना काल के दो वर्सो के बाद इस वर्ष भाद गाँव में श्री शक्ति पीठ चंडी माता में राम कथा का आयोजन होने जा रहा है।कथा वाचन 26 नवम्बर से कथावाचक स्वामी श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज राम कथा का रसपान देंगे 9 दिन के संगीतमयी कथा के बाद 4 दिसंबर को विशाल भंडार का आयोजन होगा।

सतना के भाद गाँव स्थित श्री शक्ति पीठ मां चंडी माता मंदिर  में आज कलश यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई गौर तलब है कि 26 नवम्बर से श्री राम कथा आचार्य श्री शतीश शास्त्री जी द्वारा की जा प्रारंभ की जायेगी जो दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक समपन्न होगी जो 9 दिनों तक जारी रहेगी जिसमें भक्त गण राम कथा का रसपान लेंगे आप को बता दे  28 नवंबर को सीताराम विवाह महोत्सव श्री राम कथा का अयोजन सब के सहयोग से किया जा रहा हैं।काबिले गौर करने वाली बात यह है कि  राम कथा हर साल चण्डी माता मे होती थीं लेकिन कोरोना के चलते दो साल नही हो सकी लिहाजा इस वर्ष बड़े धूम धाम से स्थानी जानो के सहयोग से कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में शनिवार 3 दिसंबर को हवन और 4 दिसंबर को विशाल भंडारा सम्पन्न होगा।