MP: एक रात में 68 अपराधी गिरफ्तार,पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई;कई वारंटियों को भी धर दबोचा -

68 अपराधी गिरफ्तार,पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई -
 
 | 
8

File photo

MP: एक रात में 68 अपराधी गिरफ्तार,पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई; कई वारंटियों को भी धर दबोचा -

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 150 से अधिक पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त करते हुए एक ही रात में 68 बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस और राजपत्रित अधिकारियों के साथ  मंगलवार को देर रात से बुधवार सुबह तक गश्त लगाकर 68 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें ऐसे अपराधी शामिल हैं जिन पर कई मामले दर्ज थे।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में 27 स्थायी वारंटी, 39 निगरानी बदमाश और 02 फरारी वारंटी शामिल हैं। इसके अलावा 15 हिस्ट्रीशीटर निगरानी शुदा बदमाशों को इस दौरान चेक कर पुलिस ने हिदायत भी दी है,पुलिस ने ऐसे चाकू बाजों, निगरानी शुदा बदमाश और अन्य अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों के घर-घर जाकर उनकी तलाश की और फिर उन्हें गिरफ्तार किया। 

जिले की यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बताया कि शाजापुर एसपी जगदीश डाबर के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पूरे जिले में एक साथ गुंडे बदमाशों के खिलाफ धड़-पकड़ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस को 27 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। इन वारंटियों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। रात भर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त करते हुए थानों में लंबित वारंटियों की तामील, लंबित मामलों में फरार आरोपित तथा ऐसे जिला बदर के आरोपी जिन्हें जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया है, उन्हें पकड़ा है। विकास पथ।