MP: नेशनल हाइवे पर पलटी स्कूली बच्चों से भरी तूफान जीप 12 बच्चे हुए घायल -

जीप में करीब 25 बच्चे बैठे हुए थे -
 
 | 
i

File photo

MP:नेशनल हाइवे पर पलटी स्कूली बच्चों से भरी तूफान जीप 12 बच्चे हुए घायल -

बैतूल । नेशनल हाइवे 69 पर स्कूली बच्चों से भरी तूफान जीप पलटने से करीब 12 बच्चे घायल हो गए जिन्हें शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है बच्चों की स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है l 

3

घटना शाहपुर के पास निशाना डेम के पास की है जंहा शाहपुर के गुड सेफर्ड स्कूल से एक तूफान जीप बच्चों को लेकर उनके गांव जा रही थी इसी दौरान जीप निशाना डेम के पास पलट गई l बच्चों के परिजनो को जब सूचना लगी तो वे भी घटना स्थल पहुचे और राहगीरों ने मिलकर जीप से बच्चों को बाहर निकाला था l इस घटना में करीब 12 बच्चे घायल हुए है l बच्चों के परिजनो का कहना है कि जीप चालक की गलती की वजह से जीप पलटी थी,जीप में करीब 25 बच्चे बैठे हुए थे इस घटना में 12 बच्चे घायल हुए थे जिन्हे शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमे से दो बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस भी मौके पर पंहुची थी l 

शाहपुर टी आई एस एन मुकाती ने बताया कि जीप चालक दीनानाथ खेड़ले जीप से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था जीप हाइवे के साइड से चला रहा था इसी दौरान एक कुत्ता सामने आ गया जिसकी वजह से चालक ने ब्रेक लगा दिए और गाड़ी पलट गई l घटना में 12 बच्चे घायल हुए है दो बच्चों को जिला अस्पताल पंहुचाया गया है और दस बच्चे और ड्राइवर शाहपुर अस्पताल में भर्ती है l