MP: लोकायुक्त की कार्रवाई: Engineer's Day के दिन रिश्वत लेते धराया सब इंजीनियर -

 पंचायत सचिव से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत -
 
 | 
1

File photo

MP: लोकायुक्त की कार्रवाई: Engineer's Day के दिन रिश्वत लेते धराया सब इंजीनियर -

झाबुआ। आज जहां पूरे देश में इंजीनियर दिवस मनाया जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के एक सब इंजीनियर को लोकायुक्त ने 10 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 

राणापुर जनपद पंचायत के सब इंजीनियर देवेंद्र सिंह ठाकुर तालाब निर्माण के रूपए निकलवाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी।

दरअसल, इंदौर लोकायुक्त में भंडाखेड़ा के सचिव कल्याण सिंह पिता दलसिंह मचार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राणापुर जनपद पंचायत के सब इंजीनियर देवेंद्र सिंह ठाकुर तालाब निर्माण का बिल पास करने और पूर्णत: प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया, जहां शिकायत सही पाई गाई। वहीं आज जाल बिछाकर लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सब इंजीनियर ने पंचायत सचिव से घूस मांगी थी। शिकायत पर आज यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल राणापुर थाना लाकर लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। 
साभार लल्लू राम