MP: VIP रोड पर मिला चीतल का कटा हुआ सिर, वन अमला जांच में जुटा -

सिर लाकर फेंकना शिकारियों के हौसले बुलंद होने की निशानी -
 
 | 
1

Photo by google

MP: VIP रोड पर मिला चीतल का कटा हुआ सिर, वन अमला जांच में जुटा -

 छिंदवाड़ा। शहर के अति सुरक्षित समझे जाने वाले वीआईपी रोड पर एक चीतल का कटा हुआ सिर मिला है। सूचना मिलने पर वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सिर को जब्त कर मेडिकल टेस्ट कराया और मामला दर्ज किया है। 

शहर के अति सुरक्षित समझे जाने वाले वीआईपी रोड पर एक चीतल का कटा हुआ सिर मिला है। सूचना मिलने पर वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सिर को जब्त करते हुए उसका मेडिकल टेस्ट कराया। वहीं फॉरेस्ट विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 वन अधिकारियों के मुताबिक यह स्पॉटेड डियर यानी चीतल है जो आसपास के क्षेत्र में नहीं पाया जाता। इसे पेंच के बफर जोन से लाकर यहां डाला गया है। प्रथम दृष्टया मामला शिकार का नजर आ रहा है। बरामद हुआ सिर नर चीतल का है, जिसकी उम्र करीब 6 साल बताई जा रही है।

 शिकारियों ने इसका शिकार करके सींग और कान निकाल लिए थे। गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह सिर बरामद हुआ है, वहां पर डीआईजी से लेकर डीएफओ तक के बंगले हैं और वहीं पर वन विभाग के चीफ कंजरवेटर का ऑफिस भी है। इसके अलावा फॉरेस्ट के 4 डिवीजन सहित अनेक अन्य ऑफिस भी हैं। इसके बावजूद भी यहां पर सिर लाकर फेंकना शिकारियों के हौसले बुलंद होने की निशानी है। 
क्रेडिट -jantaserishta