MP: रिश्वत दो, सरकारी योजना का लाभ लो! रोजगार सहायक 7 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,लोकायुक्त ने की कार्रवाई -

रिश्वत दो, सरकारी योजना का लाभ लो! 
 | 
1

File photo

MP: रोजगार सहायक 7 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई - 
 

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश के कई जिलों से अधिकारी-कर्मचारियों के घूस लेने की शिकायत सामने आती रहती है. लोकायुक्त कार्रवाई भी कर रही है, बावजूद इसके सरकारी नुमाइंदे सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है, जहां लोकायुक्त सागर की टीम ने रोजगार सहायक को 7 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग में पदस्थ रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त निकलवाने के एवज रिश्वत की डिमांड की थी. जिसकी शिकायत फरियादी रविंद्र अहिरवार ने सागर लोकायुक्त से कर दी. लोकायुक्त ने सरकारी योजना को लेकर हुई शिकायत को गंभीरता से लिया।

आज लोकयुक्त सागर ने ट्रैप की कार्रवाई की. रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किश्त निकलवाने के बदले घूस ले रहा था. लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साभार लल्लू राम।