MP: 2023 में रीवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ !

रीवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ !
 
 | 
kamal nath

File photo

रीवा शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने भेजा प्रस्ताव- पत्र, नई सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म -

रीवा । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सन 2023 का विधानसभा चुनाव रीवा से लड़ेंगे। यह हम नहीं कह रहे बल्कि कमलनाथ के नजदीकी कहे जाने वाले रीवा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू की मंशा है और इस आशय का पत्र भी उन्होंने बकायदा कमलनाथ को भेजा है। Live Good Morning से बातचीत में मंगू ने बताया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने एवं विंध्य की पूर्व राजधानी रीवा को छिंदवाड़ा मॉडल की तर्ज पर विकास की ओर आगे बढ़ाने रीवा विधानसभा को गोद लेने की मांग करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार 21 सितंबर को एक प्रस्ताव पत्र प्रेषित किया गया है ।

यह लिखा है प्रस्ताव पत्र में - 

1

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेषित पत्र में कहा कि विंध्य की पूर्व राजधानी रीवा राजनीति का गढ़ माने जाने वाला प्रदेश व देश का प्रमुख जिला है इसके बावजूद रीवा विकास के मामले में काफी पीछे है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा रीवा में विकास के काफी दावे करती है, हकीकत जनता स्वयं जानती है कि विकास रीवा व रिमही जनता का नही भाजपा के लोगो का हुआ है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि रीवा विधानसभा में छिंदवाड़ा विकास मॉडल की तर्ज पर जनता के हित में विकास की अविरल धारा विधानसभा चुनाव 2023 के बाद प्रवाहित हो और रीवा वास्तविक में इंदौर और भोपाल की तर्ज में महानगर का रूप ले। इसके लिए जिला शहर कांग्रेस कमेटी विनम्रता पूर्वक रीवा विधानसभा की जनता की तरफ से आपसे यह मांग करती है कि रीवा विधानसभा 74 से 2023 में कांग्रेस पार्टी की ओर से आप कमलनाथ स्वयं प्रत्याशी होकर रीवा को गोद लेकर विंध्य की जनता को विकास की नई सौगात प्रदान करें, जिससे भारतीय जनता पार्टी की जमीनी हकीकत जनता के समक्ष उजागर हो सके।

1

अभी इनकी है चर्चा -

रीवा विधानसभा क्षेत्र पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का गढ़ कहा जाता है। हालांकि हाल में संपन्न हुए नगर पालिक निगम के चुनाव में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा ने बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास को हराकर महापौर पद पर कब्जा करते हुए पूर्व मंत्री को सांसत में डाल दिया है। इसके बावजूद यह माना जाता है कि राजेंद्र शुक्ल स्वयं रीवा विधानसभा सीट से काफी मजबूत हैं। वैसे कांग्रेस में फिलहाल जिन नामों को लेकर चर्चा है उनमें इंजी. राजेंद्र शर्मा कविता पांडे और अजय मिश्रा बाबा के नाम शामिल हैं। इसी बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू गुरुमीत सिंह मंगू द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को रीवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने हेतु प्रस्ताव पत्र देने से सियासी चर्चाओं को नई हवा मिल रही है।
साभार - livegoodmorning