MP: लोकायुक्त ने जनपद पंचायत के उपयंत्री को 10 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार -

10 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया उपयंत्री -
 
 | 
7

File photo

MP: लोकायुक्त ने जनपद पंचायत के उपयंत्री को 10 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार -

इंदौर। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंदौर लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत के उपयंत्री देवेंद्र सिंह को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रिश्वत लेने के पहले उपयंत्री ने कहा कि आजकल लोकायुक्त बहुत ट्रैप कर रही है.  तुम कहीं शिकायत तो करके नहीं आए और लोकायुक्त ने दबोच लिया।

दरअसल पंचायत सचिव कल्याण सिंह से तालाब निर्माण की राशि का बिल जारी करने के एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. उपयंत्री देवेंद्र सिंह झाबुआ जिले की राणापुर तहसील में पदस्थ है. पंचायत सचिव कल्याण सिंह ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।

गुरुवार शाम को जब पंचायत सचिव रिश्वत के रंग लगे नोट लेकर देने पहुंचा, तो उपयंत्री बोला देखना आजकल लोकायुक्त पुलिस बहुत सक्रिय है. तुम कहीं शिकायत करके तो नहीं आ गए. आसपास कोई देख तो नहीं रहा. हाथ मिलाने के बहाने पैसे चुपचाप दे दो।

पंचायत सचिव ने जैसे ही नोट दिए. उपयंत्री ठाकुर ने वहां पेंट की जेब में रख लिए. डीएसपी दिनेश पटेल ने कुछ समय बाद रिश्वत के पैसे लेते देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साभार लल्लू राम।