MP: विधायक ने लगाई सेवा चौपाल -

ग्राम बारी में समाज भवन की घोषणा श्यामरा में जल व्यवस्था  का ऐलान -
 
 | 
1

File photo

MP: विधायक ने लगाई सेवा चौपाल -

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में सेवा चौपाल का दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया गया है। इस चरण के अंतर्गत मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारी, श्यामरा, हर्रई, निवारी और मोरबा में समस्या निवारण शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनको हल कराया।

2

 इस मौके पर विधायक ने ग्राम बारी की जनता के आग्रह पर दलित बस्ती में समाज भवन निर्माण का ऐलान किया साथ ही एक कूप निर्माण कराने का भरोसा भी दिया। उन्होंने ग्राम श्यामरा में जल संकट की शिकायतें सुनकर जल्द ही पेयजल योजना के अंतर्गत नल सप्लाई शुरू कराने की बात कही। इसी तरह ग्राम हर्रई में आरआई व पटवारी से बात कर स्कूल भवन के लिए जमीन चिन्हित कर पंचायत से प्रस्ताव देने की बात कही।  उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि जल्द ही मुक्तिधाम के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। 

चौपाल के दौरान विधायक श्री चतुर्वेदी ने कहा कि गांव की जनता की समस्याओं का सही निराकरण तभी होता है जब उनके बीच बैठकर उन्हें सुना जाए। हमारा प्रयास रहता है कि हम जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें।

3

 इस चौपाल के दौरान छतरपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्द्रशेखर तिवारी, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश कुशवाहा, नगर अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि सियाराम रावत, आईटी सेल के दीपांशु यादव, सुंदरलाल रैकवार, किसान कांग्रेस से दिलीप क्षत्रीय, जनपद सदस्य पवन रावत, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रामचरण यादव, छन्नूलाल कोरी, भगवतशरण रावत, करन सिंह, इसरार खान, राजू राजा, सेक्टर अध्यक्ष सहोदर कुशवाहा, माया अहिरवार, बारेलाल कुशवाहा, रामकिशोर आदिवासी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।