MP पुलिस ने जिला अस्पताल में दलालों,अवैध वसूली करने एवं बस स्टैंड में घूम रहे असामाजिक तत्वों पर की कार्यवाही -

अवैध वसूली करने एवं बस स्टैंड में घूम रहे असामाजिक तत्वों पर की कार्यवाही -
 
 | 
1

File photo

MP पुलिस ने जिला अस्पताल में दलालों,अवैध वसूली करने एवं बस स्टैंड में घूम रहे असामाजिक तत्वों पर की कार्यवाही -

छतरपुर। एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन पर डीएसपी शशांक जैन की टीम ने जिला अस्पताल में दलालों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर बड़ी कार्रवाई की। जिला चिकित्सालय में लंबे समय से  एंबुलेंस के दलाल एवं असामाजिक तत्व उत्पात मचाए हुए थे जो आए दिन समाचार पत्रों की हेडलाइंस की सुर्खियों में छाए रहते थे। 

2

गुरुवार को एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर डीएसपी शशांक जैन ने फिल्मी स्टाईल में पुलिस की एक टीम गठित की और उन्हें मरीज बनाकर जिला अस्पताल इलाज करने के बहाने पहुंचाय। जहां पर उन्होंने देखा कि एंबुलेंस के लिए मरीजों से दलाली की जा रही है और कुछ असामाजिक तत्व उन्हें जिला अस्पताल में दिखाई दिए।

 पुलिस की टीम ने जिला अस्पताल में घूम रहे असामाजिक तत्वों एवं लगभग 1 दर्जन दलालों को हिरासत ले लिया है। डीएसपी शशांक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें लगातार जिला अस्पताल में सक्रिय दलालों एवं असामाजिक तत्वों के बारे में शिकायतें मिल रही थी। 

इसी को लेकर  जमावड़े, दलाली, अवैध वसूली,एम्बुलेंस चालकों की मनमानी को देखते हुए यह धरपकड़ कार्रवाई की गई। वही बस स्टैंड पर सक्रिय असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस टीम द्वारा धरपकड़ कार्रवाई कर और उन्हें गिरफ्तार किया गया।