MP: स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बीएलटीडी डिवाइस लगाने वाला REWA बना प्रदेश का पहला जिला -

BITD डिवाइस लगाने वाला REWA बना प्रदेश का पहला जिला -
 
 | 
3

File photo

MP: स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बीएलटीडी डिवाइस लगाने वाला REWA बना प्रदेश का पहला जिला -

रीवा। स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बीएलटीडी डिवाइस लगाने वाला रीवा प्रदेश का पहला जिला बना है। प्रदेश में पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में यह कार्य शुरू हो चुका है। अभी शुरुआत में 14 वाहनों में यह डिवाइस लगाई गई है। इस डिवाइस के माध्यम से वाहन में लगी बच्चों के पैनिंक बटन दबाते ही पुलिस कंट्रोल रुम में एलार्म बज जाएगा। बताया जा रहा है कि स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा एवं आपात स्थिति में तत्काल मदद देने यह डिवाइस लग रही है।

 जिले में पंजीकृत 125 वाहनों में अभी तक 14 वाहनों में डिवाइस लगी है। इसके बाद जल्द ही सभी वाहनों में लगायी जाएगी। यह डिवाइस वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम से कनेक्ट रहेगी। इसकी मदद में पैनिंक बटन दबाते हुए कंट्रोल रुम में एलार्म व वाहन की लोकेशन दिखने लगेगी। इसके बाद कंट्रोल रुम लोकेशन के आधार सबसे नजदीक मौजूद पुलिस बल को मदद के लिए सूचना भेजगा। 

स्कूल वाहनो में बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी चुनौती भी है उन वाहनों की जो कि स्कूल वाहन के रुप में  पंजीकृत नहीं है। जिले में ऐसे वाहनों की संख्या दोगुना से अधिक है जिनमें सुरक्षा के मापदंड भी उपलब्ध नहीं है जो कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चुनौती है।