MP: CM के निर्देश पर दो दिन में SP कलेक्‍टर हटाए गए,रजनी सिंह होंगी नई कलेक्‍टर -

रजनी सिंह होंगी नई कलेक्‍टर -
 
 | 
shivraj singh

File photo

MP: CM के निर्देश पर दो दिन में SP कलेक्‍टर हटाए गए,रजनी सिंह होंगी नई कलेक्‍टर -

भोपाल । झाबुआ के पुलिस अधीक्षक को स्‍थानान्‍तरित करने और फिर निलंबित करने के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के कलेक्‍टर को भी हटा दिया। नये कलेक्‍टर की पदस्‍थापना के आदेश भी जारी कर दिये गये। यहां बता दें कि झाबुआ पुलिस अधीक्षक के पद पर अभी तक नई पदस्‍थापना के आदेश जारी नहीं हुए है।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को झाबुआ में सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर नहीं मिलने और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर शिकायतें मिलने पर हटाने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की जगह पर रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह मुख्य सचिव को झाबुआ कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए और इस पर तत्परता दिखाकर आदेश भी जारी हो गया। इंदौर की अपर आयुक्त (राजस्व) रजनी सिंह को झाबुआ की कलेक्टरी दी गई है। सोमेश मिश्रा को मध्यप्रदेश शासन में उपसचिव बनाया गया है। 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सोमवार को झाबुआ में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी। हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। इससे शिवराज नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से झाबुआ कलेक्टर को हटाने के निर्देश दे दिए। इससे एक दिन पहले ही एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से पहले हटाया और फिर सस्पेंड कर दिया गया था। अरविंद तिवारी का एक ऑडियो वायरल हो गया था। इसमें वे पॉलीटेक्निक के छात्रों को गालियां देते हुए सुने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि ऑडियो में आवाज अरविंद तिवारी की होने की पुष्टि के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है।

 संभागायुक्त कार्यालय इंदौर में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ रजनी सिंह मंगलवार को संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा से मुलाक़ात के बाद कलेक्टर झाबुआ के पद पर ज्वाइनिंग कर  ने के लिए झाबुआ रवाना हो गई हैं।साभार - राजकाज।