MP: दिवंगत शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज को कहे अपशब्दः सहकारिता विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल-

 कथावाचक और राजनेता कल्याणी पांडे के लिए भी अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल - 
 
 | 
1

File photo

MP: दिवंगत शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज को कहे अपशब्दः सहकारिता विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल-

 सिवनी। सिवनी में सहकारिता विभाग के अधिकारी का विवादित ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में दिलीप डेहरिया दिवंगत शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है। ऑडियो में किसी से बात करते हुए सिवनी जिले के सहकारिता विभाग के मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक और सहायक अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता दिलीप डेहरिया अपशब्द का इस्तेमाल किया है।

 इतना ही नहीं कथावाचक और पूर्व महापौर कल्याणी पांडे के लिए भी अपशब्द का इस्तेमाल किया है। ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं नही है।

ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि दिवंगत जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज को लेकर भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वहीं कथा वाचक और जबलपुर की पूर्व महापौर के लिए अमर्यादित शब्द का उपयोग प्रयोग है।

दरअसल अधिकारी जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज और जबलपुर की पूर्व महापौर कल्याणी पांडे को लेकर चर्चा कर रहा था। तभी किसी ने इस ऑडियो को रिकॉर्ड कर लिया जो कि अब जमकर वायरल हो रहा है। वहीं ऑडियो के वायरल होने के बाद अधिकारी से उसका पक्ष जाना गया तो वह सफाई देने लगा और यह कहा कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वह जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का सम्मान करते हैं। माल शब्द का प्रयोग इस परिपेक्ष में उन्होंने नहीं किया है। वह अपने बचपन की बातों को बता रहा था तभी किसी ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। साभार- लल्लूराम डॉट ।