केंद्रीय मंत्री सिंधिया का फर्जी PA बन कारोबारी को दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार -

शख्स ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी -
 
 | 
`

File photo

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फर्जी PA बन कारोबारी को दी धमकी ,आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए के नाम पर धमकी दी गई है। यह धमकी भरा फोन सराफा कारोबारी शरद गोयल के पास आया। फर्जी पीए ने कारोबारी को मिलने के लिए बुलाया। जब उसने मिलने से मना कर दिया तो फोन करने वाले शख्स ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।इसके बाद सराफा कारोबारी ने सिरोल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मोबाइल नंबर के आधार पर फर्जी पीए को गिरफ्तार कर लिया है।

मना करते ही देने लगा गालियां
ग्वालियर के रहने वाले शरद गोयल शहर के सबसे बड़े सराफा कारोबारी हैं। 27 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पीए आनंद मिश्रा बताया। इसके बाद उसने करोबारी से मिलने की बात कही। इसके बाद कारोबारी को मामला कुछ संदिग्ध लगा तो उसने आने से मना कर दिया। कारोबारी के मना करते ही फर्जी पीए ने फोन पर ही गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके साथ ही वह जान से मारने की भी धमकी देने लगा। इससे घबराए कारोबारी ने मामले की शिकायत सिरोल थाने में की।

विवाद के चलते दी थी धमकी
मामला हाईप्रोफाइल व्यक्ति से जुड़ा होने के कारण सिरोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि जिस मोबाइल से धमकी दी गई है वह यश नाम का कोई युवक चला रहा है। यह भी पता चला कि यश गैस एजेंसी संचालक है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना को कबूल कर लिया। उसने बताया कि सर्राफा कारोबारी शरद गोयल से उसका विवाद चल रहा है। इसी का बदला लेने के लिए उसने उसे धमकाया था। एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।विकाश पथ।