अधिकारी कमीशन में मस्त कर्मचारी घर में मस्त जनता के कदमों में मौत -

मनगवां DE आशीष बेन को 1 वर्ष से ढूंढे नहीं मिल रहा ठेकेदार -
 
 | 
1

File photo

अधिकारी कमीशन में मस्त कर्मचारी घर में मस्त जनता के कदमों में मौत -

मनगवां। विद्युत वितरण केंद्र मनगवां अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा अंतर्गत मिसिरगवा मैं विद्युत वितरण अटल ज्योति विद्युतीकरण योजना के तहत 11000 केवी की लाइन बिछाई गई और ट्रांसफार्मर भी लगाया गया परंतु ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियों की मिलीभगत से ट्रांसफार्मर को और तार हवा में लटक रहा है ।

1

जमीन से 5 फीट की ऊंचाई पर तार है जबकि 11000 केवी की लाइन 5 फीट दूर से ही खिंचाव करती है ट्रांसफार्मर भी झूलते हुए पोल में फंसाया गया है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती इस बात की शिकायत विद्युत वितरण केंद्र के जिला मुख्यालय में भी किया जा चुका है और मनगवां कार्यालय को भी कई बार सूचना दी जा चुकी है और अगर समय रहते हैं अधिकारी इस बात को चेतना में नहीं लाते तो कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

क्योंकि आसपास हरिजन बस्ती है जहां पर घनी आबादी होने की वजह से छोटे बड़े बच्चे खेलते रहते हैं वहीं से आम रास्ता भी है और अगर कभी ज्यादा तेज हवा चली तो स्वाभाविक बात है कि बड़ी दुर्घटना होना तय है इस बात की समस्त जिम्मेदारी कनिष्ठ अभियंता मनगवां एवं वरिष्ठ कार्यालय रीवा की मानी जाएगी।