सतना में इलेक्ट्रिक सामानों के बीच में रखकर हो रही थी नसीली कफ सीरप की तस्करी...

सतना में इलेक्ट्रिक सामानों के बीच में रखकर हो रही थी नसीली कफ सीरप की तस्करी
 | 
1

File photo

सतना में इलेक्ट्रिक सामानों के बीच में रखकर हो रही थी नसीली कफ सीरप की तस्करी

सतना जिले में लगातार आसपास के जिलों से नशीली कफ सिरप और नशे के सामान का जमकर अवैध व्यापार हो रहा है। एक बड़ी नशीली कफ सिरप की खेप को अमरपाटन पुलिस ने पकड़ा है,

जिसमें एक कार और एक कोरियर सर्विस का पिकअप वाहन में रखकर ले जाया जा रहा था, इस कार्यवाही में तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख से अधिक की नशीली कफ सिरप जब्त की है। 

आपको बता दें कि अमरपाटन पुलिस को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सतना तरफ से दो चार पहिया वाहन नशीशी कफ सिरप बिक्री परिवहन करने हेतु लोड किये हुये आ रहे है, सूचना पर टीम का गठन कर हमराह स्टाप के सतना रोड अमरपाटन जनपद कार्यालय मोड़ के पास पहुचकर आने जाने वाले प्रत्येक वाहनो को रुकवाकर चेक किया जा रहा था,

1

तभी एक स्लेटी कलर की कार क्रमांक MP 66 C 5634 एवं सफेद रंग की बाडी बन्द पिकअप क्रमांक MP. 4 GB6240 आते दिखाई दिये जिन्हे घेराबंदी कर रोकवाया गया तो आगे चल रही कार कुछ दूर खड़ी हुई जिसमे 2 व्यक्ति उतरकर भाग दिये एवं पिकअप वाहन को रोकवाया गया जिसमे 2 व्यक्ति बैठे मिले एवं 1 व्यक्ति कार मे मिला।

तीनो व्यक्तियो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम दुर्ग सिंह परिहार पिता कालूराम सिंह परिहार उम्र 33 साल पिपल चौराहा शिवनगर निषादपुरा जिला भोपाल, अमित उर्फ संजय सिंह पटेल पिता उमाकान्त पटेल उम्र 22 साल नि0 कुर्मिहा टोला रामपुर बाघेलान एवं सौरभ सिंह परिहार पिता लखपत सिंह परिहार उम्र 29 साल ग्राम नेबुहा थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा का होना बताये।

वाहनो की तलासी ली गई तो कार की डिग्गी मे 2 खाकी रंग के कार्टून एवं पिकअप वाहन को खुलवाकर तलासी ली गई तो पिकअप वाहन के अंदर इलेक्ट्रानिक सामान जो कार्टूनो मे पैक थे 65 नग छोटे बड़े खाकी के कार्टूनो के बीचो बीच रखे पाये गये जिसमे खाकी कलर की 17 नग कार्टून की पेटिया दिखाई दी जिन्हे खुलवाया जाकर देखा गया तो

प्रत्येक पेटी के अन्दर CHOCO नशीली कफ सिरप प्रत्येक पेटियो मे 160-160 शीशिया कुल 3040 शीशिया प्रत्येक 100ML की शीशी मे 05 ML मे 10 MG कोडीन फास्फेट की मात्रा होना लेख पाया गया। आरोपीगणो से उक्त नशीली कफ सिरप रखने व परिवहन करने के संबंध मे बैध कागजात चाहा गया जो कोई बैध कागजात का न होना बताये । उक्त आरोपियो के कब्जे से कुल 19 पेटी CHOCO नशीशी कफ सिरप कुल 3040 शीशी कीमती 532000/रुपये ,

पिकअप वाहन MP 04 GB 6240 कीमती 08 लाख , कार क्रमांक MP 66 C 5634 कीमती 04 लाख रुपये एवं अन्य सामान जो 65 नग छोटे बड़े कार्टूनो मे अंकित राशि कुल कीमती 571222/रुपये कुल कीमती 2303222 रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपियो का कृत्य धारा 8,20,21,22 NDPS ACT 5,13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत पाये जाने से गिरफ्तार किया जाकर वापसी पर अपराध क्रमांक 337/2022 कायम किया गया । एवं आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

साभार