अब ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला है,जल्द बनेगा कानून,गृह मंत्री ने कहा मसौदा तैयार,जल्द कैविनेट की मोहर -

ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने जल्द बनेगा कानून -
 
 | 
breaking new

Photo by google

अब ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला है,जल्द बनेगा कानून,गृह मंत्री ने कहा मसौदा तैयार,जल्द कैविनेट की मोहर -

भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) रोकने के लिए जल्द ही कानून बनेगा. शिवराज सरकार इसके लिए सख्त कदम उठाने जा रही है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते कहा है कि गृह विभाग ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है.जुआ एक्ट में संशोधन कर ऑनलाइन गेमिंग को कानून के दायरे में लाया जा रहा है.।

उन्होंने आगे कहा है कि इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है. साथ ही इसमें रेगुलेटरी बॉडी बनाने पर भी विचार किया गया है. प्रारूप का परीक्षण अब वरिष्ठ सचिवों की समिति करेगी और उसके बाद मंजूरी के लिए इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा. इसके बाद जल्द ही मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.।
क्रेडिट - JSR