पंचायत चुनाव खत्म: अब जिला पंचायत कुर्सी की लड़ाई शुरू, सीएम शिवराज का दूसरे चरण के लिए आज भी तूफानी दौरा

पंचायत चुनाव खत्म
 | 
1

File photo

पंचायत चुनाव खत्म: अब जिला पंचायत कुर्सी की लड़ाई शुरू, सीएम शिवराज का दूसरे चरण के लिए आज भी तूफानी दौरा

अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब जिला पंचायत कुर्सी की लड़ाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में
भोपाल जिला पंचायत के लिए जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया है। पंचायत में मतगणना के बाद सदस्यों को लेकर तस्वीरें लगभग साफ हो गई है। जिला पंचायत सदस्य ही जिला पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

राज्य की दोनों पार्टी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस अपने खेमे से अध्यक्ष बनाने को लेकर अपने अपने दावे कर रहे हैं।जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने के लिए दोनों ही पार्टियों में लगातार बैठक हो रही है। इधर विपक्षी पार्टी कांग्रेस शुरू से ही पंचायत चुनाव में जीत का दावा कर रही है।
बता दें कि जिलों में 10 जिला पंचायत सदस्यों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। इनमें सात महिलाएं जीत चुकी है। बैरसिया जनपद पंचायत को लेकर दोनों ही दल के नेता सक्रिय हो गए हैं। नेताओं के दौरे जारी है।

इधर नगरीय निकाय के दूसरे चरण के लिए सीएम शिवराज का तूफानी प्रचार अभियान जारी है। इसी कड़ी में वे आज रायसेन, सीहोर और मुरैना में चुनाव प्रचार करेंगे। सुबह 10.30 बजे रायसेन में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11.50 बजे बुधनी और दोपहर 3.30 बजे आष्टा में चुनाव प्रचार करेंगे। शाम 7.20 बजे मुरैना में महापौर और प्रत्याशी के साथ उनके समर्थन में रोड शो करेंगे और जनसभा भी लेंगे।साभार