OMG ! MP से युवती अगवा, भागने के बाद खाकी ने घेरा, लौटते समय हाईवे पर रुके, तो पुलिस की कार और वॉकी-टॉकी सहित आरोपी फरार -

आरोपी का शातिराना दिमाग, पुलिस की कार और वॉकी-टॉकी सहित फरार -
 
 | 
1

File photo

MP से युवती अगवा, भागने के बाद खाकी ने घेरा, लौटते समय हाईवे पर रुके, तो दौड़ा आरोपी का शातिराना दिमाग, पुलिस की कार और वॉकी-टॉकी सहित आरोपी फरार -

नीमच। युवति का अपहरण कर भगा ले जाने वाले एक आरोपी को हरदा पुलिस बीती रात जोधपुर राजस्थान के लेकर वापस हरदा जा रही थी। इसी बीच नीमच बायपास स्थित संयोग होटल के पास अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर पुलिस अधिकारी की कार व वायरलेस सेट के साथ युवति को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त पुलिस अधिकारी की शिकायत पर सिटी पुलिस ने उक्त अपहरणकर्ता व फरार आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 224 के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्परता पूर्वक तलाश शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों रेवापुर थाना हरदा निवासी सौरभ पिता परमानन्द विश्नोई हरदा ही कि निवासी एक युवति को अपने प्रेमजाल में फंसाने के बाद उसका अपहरण कर ले गया। जिसकी शिकायत युवति के परिजनों द्वारा कोतवाली थाना हरदा पर की गई थी। जिस पर हरदा कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया गया।

युवती के साथ जोधपुर में रह रहा था अपहरणकर्ता -

हरदा पुलिस की विवेचना में सामने आया कि उक्त अपहरणकर्ता युवती के साथ जोधपुर राजस्थान में चोरी छिपे रह रहा है। जिसके बाद हरदा कोतवाली थाने के एक अधिकारी तुरंत ही जोधपुर पहुंचे। जहां से युवति को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराने के साथ ही अपहरण कर्ता को अपनी कार में लेकर वापस हरदा जा रहे थे।

अचानक गाड़ी के नीचे आया कुत्ता और आरोपी हो गया रफ्फूचक्कर -

जानकारी के मुताबिक हरदा कोतवाली थाने पर पदस्थ सउनि. मनोज दुबे अपहरणकर्ता और युवति को अपनी कार से लेकर वापस हरदा जा रहे थे। इसी बीच मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात नीमच हाइवे स्थित संयोग होटल के यहां उनकी कार के नीचे अचानक कुत्ता आ गया। जिसे देखने पुलिस अधिकारी नीचे उतरे थे कि इसी बीच युवति के साथ पीछे की सीट पर बैठा अपहरणकर्ता मौका देख चालक सीट पर पहुंचा। जब तक की पुलिस अधिकारी वापस कार के अंदर पहुंचते तब तक वह गाड़ी दौड़ाते हुए युवति को लेकर मंदसौर की ओर भाग निकला। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी का वायर लेस सेट भी गाड़ी में ही रखा था।