मुख्यमंत्री के गृह जिले में अधिकारी बेलगाम, डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत ने की पत्रकारों केे साथ बदसलूकी -

डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत ने की पत्रकारों केे साथ बदसलूकी - 
 
 | 
1

File photo

मुख्यमंत्री के गृह जिले में अधिकारी बेलगाम, डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत ने की पत्रकारों केे साथ बदसलूकी - 

सीहोर। सीहोर जिले में अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बातोें कोे भी गंभीरता से नहीं लेते हैैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योेंकि पिछले दिनोें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने एक ट्वीट करकेे कहा था कि पत्रकारोें के साथ बदसलूकी एवं अभद्रता करने वालों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा। अब सीहोर जिले की एक डिप्टी कलेक्टर रैंक की महिला अधिकारी ने पत्रकारोें के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें कवरेज करने से रोेक दिया। 

घटना कलेक्टर कार्यालय सीहोर की है, जहां पर मंगलवार कोे जनसुुनवाई के दौरान पत्रकार यहां का कवरेज करने गए थेे, लेकिन जनसुनवाई में बैठी डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत ने पत्रकारोें को न केवल कवरेज करने से रोका, बल्कि उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें बाहर भी निकालने को कहा। घटना के बाद से पूरा पत्रकार जगत व्यथित है। जब सीहोर जिले में अधिकारियों द्वारा इस तरह की बदसलूकी पत्रकारों के साथ की जा रही है, तो वे आम आदमी के साथ क्या करते होेंगे, इससेे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

 घटना केे बाद सीहोेर के आक्रोशित पत्रकारोें ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय कोे सौंपा है। ज्ञापन में पत्रकारोें ने मांग की है कि अभद्रता करनेे वाली महिला अधिकारी वंदना राजपूत पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तोे पत्रकारोें को आंदोलन करनेे के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों एवं बैठकों में अधिकारियोें को कई बाद तलाड़ लगाते हैं, फटकार लगातेे हैं। मंचों से भी कई बार उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी गरिमा में रहकर कार्य करें। इसके बाद भी लगातार अधिकारी बेलगाम होे रहेे हैं। पिछले दिनोें जहां झाबुआ पुलिस अधीक्षक का एक ऑडियो जारी हुआ तो मुख्यमंत्री ने छात्रों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस अधीक्षक को न केेवल झाबुआ सेे हटाया, बल्कि उन्हें सस्पेंड भी कर दिया। 

अब मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोेर में डिप्टी कलेक्टर रैंक की महिला अधिकारी वंदना राजपूत द्वारा पत्रकारोें के साथ ही बदसलूकी कर दी गई। इस घटना से सीहोर जिले के पत्रकार व्यथित हैं। इस संबंध में सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार रघुवरदयाल गोहिया ने कहा कि पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण कृत है। पत्रकारोें के साथ इस तरह की बदसलूकी बर्दास्त नहीं की जाएगी। महिला डिप्टी कलेक्टर द्वारा किया गया कृत बेहद शर्मनाक है। इससे जहां पत्रकारोें के अधिकारों का हनन हुआ तोे वहीं यह मुख्यमंत्री केे गृह जिले के लिए भी शर्मनाक घटना है। उन्होेंने कहा कि पत्रकार कितनी चुनौतियोें, कितने संघर्ष केे बीच मेें अपना कार्य करतेे हैैं, लेकिन अधिकारियों कोे यह सब नजर नहीं आता। कलेक्टर कार्यालय पहुंचेे 70 से अधिक पत्रकारोें ने एकसुर मेें महिला अधिकारी पर सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौैंपा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुुर केे नाम से ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को सौंपा गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या मेें वरिष्ठ पत्रकारों सहित अन्य संस्थाओें के पत्रकार भी मौजूद रहे। साभार सीहोर न्यूज।