पंचायत चुनाव परिणाम, उचेहरा में वसुंधरा ने किया फैसला, पर्ची खोलकर बनाया सरपंच...

पंचायत चुनाव परिणाम
 | 
1

File photo

पंचायत चुनाव परिणाम, उचेहरा में वसुंधरा ने किया फैसला, पर्ची खोलकर बनाया सरपंच

Satna News : सतना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा कर दी गई। जनपद मुख्यालय से सभी 693 पंचायत के सरपंच पंच को जीत का प्रमाण पत्र वितरित किया गया, वही जनपद के 191 जनपद सदस्यों को भी प्रमाण पत्र दिया गया। लेकिन उचेहरा जनपद में एक सरपंच और तीन पंचों की किस्मत का फैसला लॉटरी से हुआ, आपको बता दें कि उचेहरा के बांधी मौहार पंचायत में सरपंच का चुनाव वेहद ही हैरान कर देने वाला रहा, जीत हार में किस्मत का खेल चला, वहां दो प्रत्याशियों को समान 463-463 वोट मिले थे, एक मासूम ने बन्द डिब्बे से जीत का फैसला किया।

बांधी मौहार के सरपंच पद के प्रत्याशी रामप्रसाद नागर और कैलास pको मतगणना में समान वोट मिले, ऐसे में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने एक 9 वर्षीय वसुंधरा प्रजापति से एक डिब्बे में से दोनों प्रत्याशियों के नाम लिखी पर्ची में से एक पर्ची निकालवाई, उसी से फैसला हुआ, बांधी मौहार गांव के सरपंच का दायित्व राम प्रसाद नागर को मिला, इसी तरह तीन पंचायत के तीन पंचों की जीत हार का फैसला भी वसुंधरा ने पर्ची निकाल कर किया, सभी प्रत्याशी ये फैसला स्वीकार किया, जीते प्रत्याशियों ने वसुंधरा को देवी मान आशीर्वाद लिया, बांधी मौहार के नव निर्वाचित सरपंच वसुंधरा के हाथों किस्मत का ताला खुलने से भाव विभोर हो गए. रामप्रसाद नागर सेना के सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने वसुंधरा की शिक्षा का खर्च उठाने का एलान किया।साभार