अनुविभागीय अधिकारी के मुख्य आतिथ्य सब इंस्पेक्टर नागेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक -

संपन्न हुई शांति समिति की बैठक -
 
 | 
1

File photo

अनुविभागीय अधिकारी के मुख्य आतिथ्य सब इंस्पेक्टर नागेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक -

ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता रीवा हनुमना

हनुमना। अनुविभागीय अधिकारी के मुख्य आतिथ्य सब इंस्पेक्टर नागेंद्र यादव की अध्यक्षता में   संपन्न हुई शांति समिति की बैठक,मोहर्रम और रक्षा बंधन समेत मेंआगामी त्यौहारों के दौरान नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य किया गया बैठक का आयोजन ।

बैठक में हनुमना एसडीएम  ए के सिंह सब इंस्पेक्टर नागेंद्र यादव ने उपस्थित विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मोहर्रम में शांति ब्यवस्था बनाते रखने की अपील करते हुए प्रशासन से आवश्यक अपेक्षाओं के बारे में जानना चाहा जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महज पुलिस सूरक्षा की मांग की ।

इस अवसर पर एसडीएम श्री सिंह के द्वारा शासन के निर्देशानुसार कडण्डे को छोड़कर किसी भी प्रकार के शस्त्र न लेकर चलने व प्रर्दशन न करने के विषय पर एकस्वर से सहमति व्यक्त की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता, पार्षद पप्पू खान भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित मिश्रा मज्झिल खान, वाहन कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुरेश गुप्ता पार्षदपति तारकेश्वर गूष्ता, राजेश गुप्ता मौलवी हाफीजी अमृत लाल ए एस आई क्रमश पुष्पराज सिंह संतोष सिंह चौहान प्रधान आरक्षक राम आसरे वर्मा पुष्पराज सिंह तिवारी आरक्षक दिवाकर सिंह नवीन दुबे विनय यादव पुष्पराज द्विवेदी श्याम सुंदर गुप्ता आदि नगर के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने नगरवासियों को शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने के लिए किया निर्देशित,नगरवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की नगर की साफ-सफाई, बिजली एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की रखी मांग - देखिए ब्यूरो संपति दासगुप्ता की रिपोर्ट