BREAKING : जन-जन मिल पौधा लगायें, हरा भरा सतना बनायें

जन-जन मिल पौधा लगायें

 | 
1

File photo

जन-जन मिल पौधा लगायें, हरा भरा सतना बनायें

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि पेड़-पौधों का धार्मिक मान्यता के अनुसार मानव के जीवन में अपार महत्व है। वहीं पेड़-पौधों के आर्थिक, सामाजिक एवं वैज्ञानिक उपयोगिता और महत्व समाज को सदियों से पोषित करते रहे हैं।

जिले में हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधरोपण का महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक लोग जुड़े और पौधरोपण के अभियान को सफल बनाएं।

कलेक्टर अनुराग वर्मा और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने बुधवार को अभियान प्रारंभ होने से पहले हरियाली अमावस्या की पूर्व संध्या पर जिला पंचायत सतना के कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया और जिले वासियों से सहभागिता की अपील की।

आयोजित पौधारोपण के उपरान्त कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा आह्वान किया गया कि यह पौधारोपण अभियान प्रकृति को समृद्धता और संरक्षण प्रदान करता है, इसलिये सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुये अधिक से अधिक लोगों को जोड़नें का प्रयास करना चाहिये।

कलेक्टर द्वारा सतना जिले के सभी निवासियों से आह्वान करते हुये अपील की गई कि मध्यप्रदेश शासन के इस पौधारोपण अभियान में सतना जिले में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपनें घर के आंगन, बगीचे या खेत पर 28 जुलाई से 15 अगस्त के बीच अवश्य लगाये।साभार