पुलिस का कारनामाः घर में घुसकर लाठी-चाकू से हमला, घटना CCTV में कैद,पुलिस ने पीड़ित पर ही अपराध कायम -

घटना CCTV में कैद,पुलिस ने पीड़ित पर ही अपराध कायम कर दिया - 
 
 | 
1

File photo

पुलिस का कारनामाः घर में घुसकर लाठी-चाकू से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद,पुलिस ने पीड़ित पर ही अपराध कायम कर दिया - 

मुरैना। मध्यप्रदेश पुलिस की एक और कारनामा सामने आया है। यहां पुलिस ने आरोपियों के साथ ही साथ फरियादी पर भी मुकदमा कायम कर दिया है। जबकि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वस्तुस्थिति स्पष्ट नजर आ रही है। बदमाशों में न सिर्फ घर में बलात प्रवेश किया बल्कि लाठी-डंडे से प्रार्थी की जमकर पिटाई भी कर दी। इससे ऐसा लगता है कि पुलिस आरोपियों को बचाने पीड़ित पर ही अपराध दर्ज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पोरसा कस्बे के भिंड रोड निवासी अनिरुद्ध पुत्र सुरेश राठौर शनिवार की सुबह 9 बजे अपने घर के चबूतरे पर बैठे थे। इसी दौरान तरसमा गांव निवासी भूरे उर्फ सत्यभान सिंह तोमर, पिंटू उर्फ पुष्पेंद्र तोमर और धनेटा गांव निवासी नवल शर्मा लाठी व चाकू से लैस होकर पहुंचे। तीनाें ने मिलकर अनिरुद्ध पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से बचने के लिए अनिरुद्ध घर के अंदर घुस गया। इसके बाद तीनों आरोपितों ने उसे घर के अंदर घुसकर मारा और धमकियां दी। जिस चबूतरे पर अनिरुद्ध काे लाठियों से पीटा व हाथ में चाकू मारा, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि पिंटू, भूरे और नवल उसे पीट रहे हैं।

अनिरुद्ध थाने पहुंचा और तीनों पर एफआईआर दर्ज करवाई। लेकिन कुछ देर बाद ही अनिरुद्ध व उसके भाई मनोज राठौर पर भी लाठी व चाकू से हमला करने का केस पोरसा थाने में दर्ज कर लिया। पोरसा पुलिस ने हमले के आरोपी सत्यभान उर्फ भूरे तोमर की शिकायत पर अनिरुद्ध राठौर व मनोज राठौर पर कांउटर केस दर्ज किया है। चर्चा यह है कि घायल व उसके भाई पर एफआईआर दर्ज कराने के एवज में थाने के दलाल ने 65 हजार रुपये की वसूली आरोपियों से की है। इसके पीछे की मंशा यह है कि दोनों पक्षों में राजीनामा कराकर केस खत्म करा दिया जाए। साभार लल्ला राम।