ट्रांसफर पोस्टिंग में जन प्रतिनिधियों की दखल का खामियाजा भुगतते बेगुनाह -

इस तरह के दबाब में अनैतिक कार्यो को करने को बाध्य पुलिस -
 
 | 
1

File photo

ट्रांसफर पोस्टिंग में जन प्रतिनिधियों की दखल का खामियाजा भुगतते बेगुनाह -

रीवा। सरकार चाहे किसी भी दल की रही हो यह एक परंपरा सी बन गई है कि हर क्षेत्र में उसके जनप्रतिनिधि के इशारे पर उसके नफा नुकसान के लिहाज से तबादला पोस्टिंग होता है फिर सुशासन की बात करने बाले धूर्त जनप्रतिनिधियों के अनैतिक दबाव में पुलिस कार्य करने को बाध्य होती है तो उसका बड़ा खामियाजा बेगुनाहों को भुगतना पड़ रहा यह कोई एक पुलिस थाना की बात नही है यह स्थिति समूचे जिला की है ।

 जहां पर ज्यादातर थाना प्रभारी क्षेत्रीय विधायकों के रहमो करम से पुलिस थाना की कमान मिलती  है जिसके बाद लूप लाइन से बचने के लिए सत्ताधारी दल के विधायको के दबाव में गैरकानूनी कार्य करने को वह बाध्य होते है इस स्थिती के लिए थाना प्रभारी से पहले पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी जिम्मेदार है जिनके द्वारा इन विधायकों के नफा नुकसान के लिहाज से तबादला पोस्टिंग की जाती है ।

यदि पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अपने विवेकानुसार थाना प्रभारियो को थाना की कमान सौंपे तो कोई भी थाना प्रभारी नेताओं के दबाव में गैरकानूनी कार्य कराने बाले जनप्रतिनिधियों के हाँथो की कठपुतली नही बनेगा और न तो किसी प्रकार से दबाव में कार्य करने को बाध्य होगा। इस तरह के सत्ता के खेल में न जाने कितने बेगुनाह इन सफेद पोसो की घटिया राजनीति के शिकार हो रहे हैं। इसी तरह से मऊगंज विधायक के खासे दबाव में अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने का मामला मऊगंज पुलिस थाना से प्रकाश में आ रहा ।