MP के इस खास शहर के ल‍िए रेलवे चलाएगा weekly special train, 31 को रेलमंत्री द‍िखाएंगे हरी झंडी...

मध्‍य प्रदेश के इस खास शहर के ल‍िए रेलवे चलाएगा weekly special train
 | 
1

File photo

मध्‍य प्रदेश के इस खास शहर के ल‍िए रेलवे चलाएगा weekly special train, 31 को रेलमंत्री द‍िखाएंगे हरी झंडी

भारतीय रेलवे विंध्य को एक और तोहफा देने की तैयारी में है। रीवा-मुंबई express train और रीवा-उधना (सूरत) एक्सप्रेस special train के बाद अब रीवा से उदयपुर सिटी के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर शहर और रीवा के बीच इस weekly special train को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार 31 जुलाई को उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बड़ी सादड़ी स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रीवा स्टेशन पर 31 जुलाई को रीवा के उद्घाटन समारोह में लोकसभा सांसद (रीवा) जनार्दन मिश्रा, सांसद (राज्यसभा), रीवा राजमणि पटेल, विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे. उदयपुर शहर उद्घाटन विशेष रेल सेवा। अतिथि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

ट्रेन संख्या 02183, रीवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 31 जुलाई, रविवार को रीवा से 15.30 बजे रवाना होकर 01.08.22 को 10.05 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, बारां, अन्ता, सोगरिया, बूंदी, माण्डलगढ, चन्देरिया, कपासन, मावली जं. व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

प्रवक्ता ने बताया कि नियमित ट्रेन सेवा ट्रेन संख्या 02181, रीवा-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट weekly special train सेवा 07 अगस्त से 28 अगस्त (04 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार को 20.55 बजे रीवा से प्रस्थान कर सोमवार को 14.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नं. 02182, उदयपुर सिटी-रीवा सुपरफास्ट weekly special train सेवा (05 फेरे) 01 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को उदयपुर शहर से 17.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 10.35 बजे रीवा पहुंचेगी।

 यह रेलसेवा मार्ग में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, बारां, अन्ता, सोगरिया, बूंदी, माण्डलगढ, चन्देरिया, कपासन, मावली जं. व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी इस स्‍पेशल रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड कोचों सहित कुल 24 कोच होंगे.साभार