मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठकर भी शिवराज जी लगातार झूठ बोल रहे हैं : कमलनाथ

कांग्रेस सरकार ने तो शिवराज सरकार की कोई योजना बंद नहीं की -
 
 | 
kamal nath

File photo

आखिर कितना झूठ बोलेंगे, अब तो उनके झूठ से झूठ भी शर्मा जाता है -

लेकिन शिवराज सरकार ने हमारी सरकार की कई जनहितैषी योजनाएँ ज़रूर बंद कर दीं - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक जिम्मेदारी वाले पद पर बैठे होने के बावजूद रोज़ झूठ बोलते है, झूठ भी इतना बोलते है कि उनसे झूठ भी शर्मा जाता है। अब  छिन्दवाड़ा आकर झूठ परोस रहे है कि हमने अपनी सरकार में उनकी सरकार की योजनाएँ बंद कर दी। उक्त संबोधन गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।  

श्री कमलनाथ ने कहा कि संबल योजना को लेकर मेरी सरकार पर शिवराज जी आरोप लगा रहे हैं कि मैंने गरीबों से जुड़ी यह योजना बंद कर दी थी, जबकि यह एक सफेद झूठ है। शिवराज जी आप सरकार में बैठे है, यदि संबल योजना बंद करने का कोई आदेश मेरी सरकार ने जारी किया हो तो उसका आदेश सामने लेकर जनता के सामने आये। यह ज़रूर सच है कि शिवराज सरकार ने जिन अपात्रों को इस योजना में जोड़ा था, उसकी जांच प्रशासनिक तंत्र द्वारा की गई थी और जो पात्र मिले थे उनका नाम योजना में रहा और जो अपात्र थे उनका नाम योजना से हटा दिया गया। अब जब गरीब पात्र लोगों का हक़, आपकी सरकार में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता डकारेंगे तो ये पाप तो मैं होने नहीं दूँगा।

श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार के समय संबल योजना में हजारों-लाखों अपात्र लोगों को जोड़ लिया गया था, यह तो एक बड़ा घोटाला था और अब शिवराज जी सफेद झूठ बोलकर इस घोटाले को दबाने का काम कर रहे है? वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकार के समय श्रमिक भाइयों के लिये संबल योजना के स्थान पर ‘नया सवेरा योजना’ लागू की गई थी। जिसके तहत 1.5 करोड़ से अधिक श्रमिक भाईयों को लाभ हेतु पात्र घोषित किया गया था और लाभ देने के लिये सत्यापित भी किया गया था। शिवराज सिंह को जनता को तो यह सच बताना चाहिए कि कांग्रेस सरकार के दौरान नया सवेरा योजना प्रारंभ की गई थी, जिसमें ना सिर्फ संबल योजना के सभी प्रावधान थे बल्कि सभी लाभ एवं सुविधायें श्रमिक परिवारों को दी भी गई थीं। 

श्री कमनाथ ने कहा कि 2018 में जब शिवराज सरकार गई थी, तब तक शिवराज जी ने लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रू. की राशि बाटी थी, जबकि मैने अपने कार्यकाल में श्रमिक भाईयों को लगभग नौ सौ करोड़ रू. की सहायता प्रदान की थी। वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकार ने शिवराज सरकार की तुलना में तीन गुना से अधिक हितग्राहियों को न केवल लाभ दिया, बल्कि शिवराज सरकार द्वारा बांटी गई राशि से 2.5 गुना अधिक राशि का लाभ भी दिया। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि 2018 में शिवराज सरकार ने संबल योजना लागू कर दिसम्बर, 2018 तक श्रम विभाग के 31 हजार 9 सौ हितग्राहियों को 349 करोड़ रूपये का लाभ दिया था, जबकि मेरी सरकार के कार्यकाल में श्रम विभाग के 01 लाख 01 हजार से अधिक श्रमिक भाईयों को 897 करोड़ रूपये का लाभ दिया गया था। शिवराज जी चाहे तो श्रम विभाग से आंकड़े निकलवा कर देख भी सकते है। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि हमने तो शिवराज सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया, लेकिन शिवराज सरकार ने ज़रूर हमारी किसान कर्ज माफी योजना, सौ रुपये में 100 यूनिट बिजली देने वाली इंदिरा गृह ज्योति योजना को बंद कर दिया है। दूसरी तरफ़ सच्चाई यह है कि आज शिवराज सरकार में किसी भी योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। संबल योजना में आज भी प्रदेश में मृत्यु अनुग्रह राशि के हज़ारों केस पेंडिंग है और पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं।

श्री कमलनाथ ने कहा कि कारम डैम के प्रभावितों को आज तक कोई राहत नहीं मिली है, बाढ़ के प्रभावितों को कोई सहायता अभी तक नहीं मिली है, किसानों को कोई मुआवज़ा नहीं मिला है और चुनाव देख शिवराज जी की वही झूठी घोषणाएँ जारी है। आज भी झूठी घोषणाएँ करने वाले शिवराज जी यह तो बता दें कि प्रदेश में रोज़ नित नये घोटाले हो रहे हैं, उसके दोषियों को जेल कब भेजेंगे? पोषण आहार घोटाला, कारम डैम घोटाला, यूरिया घोटाला, इसके दोषियों पर कार्यवाही कब होगी? उन्होने कहा कि शिवराज जी चिंता ना करें, छिन्दवाड़ा ज़िला भाजपा मुक्त है और आगे भी भाजपा का यहाँ कोई खाता नहीं खुलेगा। साभार सोसल मीडिया।