पत्रकार कल्याण के साथ समाज कल्याण: पत्रकार कल्याण परिषद द्वारा पीड़ित को 11000 की सहायता दी गई -

पत्रकार कल्याण परिषद द्वारा पीड़ित को 11000 की सहायता दी गई -
 
 | 
1

File photo

पत्रकार कल्याण के साथ समाज कल्याण: पत्रकार कल्याण परिषद द्वारा पीड़ित को 11000 की सहायता दी गई -

मध्यप्रदेश सतना के कोटर तहसील अंतर्गत करही निवासी महेश प्रसाद दुबे के उदका स्थित घर में आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया 30 अप्रैल की दोपहर 2:00 बजे लगी इस आग ने गृहस्थी के सामान सहित अनाज गल्ला तथा महेश प्रसाद दुबे की नातिन उनके पुत्र रमेश दुबे की बेटी की शादी के लिए रखा हुआ सारा सामान भी जलकर राख हो गया ।

बगल में उनके भतीजे राजेश के खलिहान में भी आग लग गई जिससे करीब 6: ट्राली गेहूं की लाक भी जलकर राख हो गई। 3 मई को आज रमेश की बेटी की शादी हो रही है दुबे परिवार पर आई विपत्ति पर पत्रकार कल्याण परिषद ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा समाज के सक्षम लोगों से पीड़ित परिवार की मदद की अपेक्षा की है।

आज पत्रकार कल्याण परिषद की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर ₹11000 की नकद सहायता पहुंचाई । 

आज महेश प्रसाद के घर पहुंच कर सांत्वना देने वालों में गोकरण प्रसाद त्रिपाठी ,युवराज त्रिपाठी गिरीश अग्रवाल देवेंद्र पांडे ,हमीद खान संजय शुक्ला, रवि मिश्रा ,उमेश गर्ग, वीरेन्द्र गुप्ता ,महेश तिवारी ,राजेंद्र अग्रवाल ,ऋषि त्रिपाठी, सतीश बाबा ,शहजाद कुरेशी, देवेंद्र प्रताप सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।