मां के सरपंच बनने पर बेटे ने निकाला जुलूस, विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या -

 बेटे ने निकाला जुलूस, विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या -
 
 | 
1

File photo

मां के सरपंच बनने पर बेटे ने निकाला जुलूस, विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या

ग्वालियर- चंबल अंचल में पंचायत चुनाव के नतीजे आए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि जीत के जश्न में हत्या हो गई है। अजयगढ़ पंचायत से चुनाव जीत चुकी प्रेमाबाई का बेटा मोनू ने शुक्रवार शाम विजयी जुलूस निकाला था। आचार संहिता लगी होने के बाद भी जुलूस में अवैध हथियार लहरा रहे थे। जब यह जुलूस हारी प्रत्याशी के घर के सामने से गुजरा तो वहां विवाद हुआ। जिस पर गोलियां चलीं और हारने वाली प्रत्याशी के भतीजे रामवीर बघेल की सरपंच के बेटे ने गोलियां मारकर हत्या कर दी।

घटना अजयगढ़ पंचायत के गजापुर गांव की है। घटना के बाद से वहां तनाव है। घटना के बाद मृतक के परिजन ने सिमरिया टेकरी पर जाम लगा दिया। रात तक जाम जारी था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभालने का प्रयास किया है। फिलहाल गजापुर गांव में काफी तनाव है। पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला -

ग्वालियर के डबरा जनपद की अजयगढ़ पंचायत से गजापुर गांव की प्रेमाबाई गुर्जर और बघेल परिवार से शकुंतला बघेल ने सरपंच का चुनाव लड़ा था। इस गांव में गुर्जर और बघेल समुदाय के बीच काफी समय से वर्चस्व की लड़ाई भी चली आ रही है। गुरुवार को चुनाव के नतीजे आए और प्रेमाबाई गुर्जर 400 वोट से चुनाव जीतकर सरपंच बन गई। इसी खुशी में शुक्रवार को सरपंच का बेटा मोनू गुर्जर ने अपने सारे समर्थक और दोस्तों को एकत्रित का एक विजयी जुलूस निकाल दिया। जब जुलूस में डीजे बजाते हुए यह लोग हारी प्रत्याशी के घर के सामने से निकले तो वहां विवाद की स्थिति बन गई। दूसरे पक्ष के लोग जो चुनाव हार गए थे उनसे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मुंहबाद से कुछ ही समय में विवाद इतना बढ़ा की गोलियां चल गईं। गोलीबारी मंे हारने वाली प्रत्याशी का भतीजा 25 वर्षीय रामवीर बघेल की गोली लगने से मौत हो गई। परिजन उसे लेकर तत्काल डबरा सिविल अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने रामवीर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहां आक्रोश बढ़ गया।

सिमरिया टेकरी पर हाइवे किया जाम -

 हत्या के बाद बघेल परिवार और गजापुर गांव के लोग आक्रोशित हो गए और रामवीर के शव को कार में लेकर हाइवे पर सिमरिया टेकरी पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जाम लगा दिया। कुछ ही देर में वहां दूर-दूर तक वाहनों की लाइन लग गई। रात 8 बजे तक जाम के हालात थे। पुलिस हालात को काबू करने में लगी थी, लेकिन हालात बेकाबू होते जा रहे थे। मृतक के भाई का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर उनके भाई की हत्या कर दी है। अब उन लोगों ने अपने ही किसी परिवार के सदस्य को गोली मार दी है। वह हमारे इस मामले को दबाने के लिए झूठा मामला क्रॉस में दर्ज कराना चाहते हैं।

एक ही गांव में घर, तनाव, फोर्स तैनात -

मृतक और हत्या आरोपियों का घर एक ही गांव में कुछ दूरी पर है। इसलिए काफी तनाव है। हत्या आरोपियों के परिवार के लोग व महिलाएं घर खाली कर निकल गए हैं। वहां काफी तनाव है और आक्रोशित पक्ष कोई हरकत न कर दे इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। साभार विकाश पथ।