आदर्श आचार संहिता को लिखित में परिभाषित करे चुनाव आयोग,जिसका सभी करे पालन: नारायण त्रिपाठी...

आदर्श आचार संहिता को लिखित में परिभाषित करे चुनाव आयोग
 | 
1

File photo

आदर्श आचार संहिता को लिखित में परिभाषित करे चुनाव आयोग,जिसका सभी करे पालन:- नारायण त्रिपाठी

सतना जिले के मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने चुनाव आयोग से अचार सहिंता को लिखित में परिभाषित करने की मांग की है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम चाहते है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अचार संहिता का हम भी सम्मान के साथ पालन करे व अन्य सभी राजनैतिक दल एक समान अक्षरशः पालन करे।

ऐसा हरगिज न हो कि अन्य दल के लोगो को बंदिशों में बांध दिया जाय और सत्ता धारी दल बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित कर अचार संहिता से अटखेलिया खेले। चुनाव आयोग का पैमाना सभी के लिए एक समान हो इसलिए इसे लिखित में परिभाषित किया जाना नितांत आवश्यक है। कार्यक्रमो की अनुमति अगर सत्ताधारी दल को प्रदान की जाय तो अन्य दलों को भी उसी प्रकार से अनुमति दी जाय इसमें किसी प्रकार का भेदभाव न हो जिससे चुनाव आयोग की मंशा अनुरूप चुनाव सम्पन्न हो सके।

विधायक त्रिपाठी ने कहा कि मै भी भारतीय जनता पार्टी का विधायक हु मुझे भी अपने लोगो को चुनाव लड़ाना है कार्यक्रम भी आयोजित करना होगा लोगो के पास आना जाना होगा लोगो से मेल मिलाप करना होगा। मेरे प्रथक विंध्य प्रदेश को लेकर भी तमाम कार्यक्रम लगे है जिसको लेकर भी आना जाना होगा। लोगो के यहां क्षेत्र में तमाम तरह के सामाजिक आयोजन कथा भागवत,रामायण,सुन्दरकाण्ड का पाठ,शादी ब्याह आदि लगे है वहा भी आना जाना होगा इसलिए मुझे कमरे में कैद करने का प्रयास न हो। क्षेत्र में पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव की अधिसूचना जारी हो रही है

इसलिए अचार सहिंता के तमाम दायरे लिखित में जारी किए जाए जिसे हम भी माने व अन्य दल के लोग भी माने। जिससे किसी प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न न हो सारी चीजें पूर्व से स्पष्ट रहे। अचार सहिंता का पालन करना जितना अन्य दलों के लोगो को जरूरी है उतना ही सत्ताधारी दल को इसलिए दायरे लिखित में जारी किए जाए। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि अचार संहिता के नामपर डराने,कमरे में कैद करने का प्रयास न हो हम भी राजनीति से जुड़े है इसलिए सभी के लिए अचार संहिता समान हो।साभार