सेल्समैन की मनमानी ग्रामीणों पर पड़ रही भारी -

सेल्समैन की मनमानी ग्रामीणों पर पड़ रही भारी -
 
 | 
1

File photo

सेल्समैन की मनमानी ग्रामीणों पर पड़ रही भारी -

रीवा- सेल्समैन की मनमानी ग्रामीणों पर पड़ रही भारी. ग्रामीणों ने लगाया सेल्समैन पर आरोप. रीवा जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत देवरा ग्राम पंचायत में पदस्थ सेल्समैन रामनरेश साकेत के द्वारा मनमानी को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर ग्रामीणों के द्वारा सेल्समैन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सेल्समैन के द्वारा मनमानी तरीके से खाद्यान्न का वितरण किया जाता है।

 जुलाई माह के खाद्यान में ज्यादा गड़बड़ी की गई है. किसी को चावल दिया जाता है तो किसी को सिर्फ गेहूं वहीं ग्रामीणों के द्वारा सेल्समैन पर खाद्यान्न बेचने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि सेल्समैन के द्वारा हाल ही में खाद्यान्न वितरण मे गड़बड़ी करके खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई थी. आपको बता दें कि यह वही सेल्समैन है जिसका पूर्व में मिट्टी के तेल की कालाबाजारी करते हुए वीडियो वायरल हो चुका है।

 वहीं ग्रामीणों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य अधिकारियों के पास सेल्समैन को लेकर शिकायत भी की गई है. अधिकारियों की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. हलाकि देखना यह होगा क्या वरिष्ठ अधिकारियों की नजर ऐसे लापरवाह सेल्समैन पर जाती हैं य फिर ऐसे लापरवाह सेल्समैन यूं ही लापरवाही को अंजाम देते रहेंगे और अधिकारियों की छत्रछाया बनी रहेगी।