नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को सता रहा हार का डर. 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार सीएम का रीवा दौरा

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को सता रहा हार का डर
 | 
1

File photo

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को सता रहा हार का डर. 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार सीएम का रीवा दौरा

रीवा- मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव अपने चरम पर चल रहा है इसी को लेकर मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं तो वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश के रीवा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की नजर टिकी हुई है हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ज्यादातर निर्दलीय और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जिसको लेकर अब भाजपा के महकमे में हलचल मच गई है कि कहीं शहर की सरकार से भी हाथ ना धोना पड़ जाए जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर रीवा पर टिकी हुई है 4 दिन के अंदर दूसरी बार मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा में 11 जुलाई को रोड शो करने आ रहे है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को रीवा आएगे और सुबह 11 बजे से रोड शो करके भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास एवं शहर के 45 वार्डो के 45 पार्षदों को जिताने के लिए रीवा शहर वासियों से अपील करेगें। उनके रोड शो को लेकर भाजपा के लोगो के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। यह चार दिनों बाद सीएम शिवराज का रीवा का दूसरा दौरा है। आपको बता देंगे 23 वर्षो से रीवा नगर-निगम में भाजपा के महापौर का कब्जा है और इस बार भी भाजपा शहर सरकार बनाने के लिए लगातार लगी हुई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री स्वयं रोड शो करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने आ रहे है। लेकिन इस बार रीवा की जनता लगभग बदलाव के मूड में आ चुकी है जिस कारण से भाजपा के दिग्गज नेताओ को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड रहा हैं।(संवाददाता विजय तिवारी- रीवा)