20 सितंबर को एक्टिव होगा नया सिस्टम,इन संभागों में बारिश की चेतावनी,जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान -

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड -
 
 | 
1

File photo

20 सितंबर को एक्टिव होगा नया सिस्टम,इन संभागों में बारिश की चेतावनी,जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान -

भोपाल : 2 दिन बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 20 सितंबर को एक नया सिस्टम बनने के संकेत है, जिसके प्रभाव से 21 और 22 को फिर से झमाझम होने के आसार हैं।

 मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने रविवार 18 सितंबर 2022 को सभी संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही 13 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है। माना जा रहा है कि दशहरे से पहले मानसून की विदाई हो सकती है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) ने आज रविवार 18 सितंबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर,  शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही गुना, ग्वालियर, भोपाल,रायसेन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सीधी, सिंगरौली, सतना, सागर, छतरपुर, अनूपपुर और शहडोल जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को भी जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार,  21 और 22 सितंबर को प्रदेश कई इलाकों जैसे भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में बारिश हो सकती हैं।  22 सितंबर के बाद फिर से ग्वालियर-चंबल संभाग में वर्षा के आसार बने हुए हैं। प्रदेश में अब तक 44 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य 36 इंच से 8 इंच ज्यादा है। जुलाई और अगस्त में 17-17 इंच बारिश हुई थी।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सक्रिय गहरा कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है। वही अरब सागर से गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश तक बना ट्रफ भी समाप्त हो गया है, जिसके चलते मानसून ट्रफ हिमालय की तरफ खिसकने लगा है।वर्तमान में मानसून ट्रफ राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार से ओडिशा होते हु ए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है, जिससे नमी में कमी आने के साथ साथ बारिश की गतिविधियां भी धीमी हो गई है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, जो सोमवार को कम दबाव के क्षेत्र में बदलते ही मंगलवार से प्रदेश में बारिश करवा सकता है।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड -

पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खंडवा में 26.7, सिवनी में 22.4, दतिया में 13.2, छिंदवाड़ा में नौ, उमरिया में 6.2, खजुराहो में 2.6, ग्वालियर में 2.2, नरसिंहपुर में दो, सतना में 1.4, दमोह में एक, खरगोन में एक, जबलपुर में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुर्इ। मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई।
साभार एमपी ब्रेकिंग न्यूज।