सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एंबुलेंस की मांग को लेकर बारीगढ़ क्षेत्र के लोगों ने शुरू किया क्रमिक अनशन -

बारीगढ़ क्षेत्र के लोगों ने शुरू किया क्रमिक अनशन -
 
 | 
1

File photo

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एंबुलेंस की मांग को लेकर बारीगढ़ क्षेत्र के लोगों ने शुरू किया क्रमिक अनशन -

छतरपुर। नगर परिषद बारीगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सही ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं ना मिलने के कारण उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस भी ना होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों  एवं नगर के लोगों को समय पर समुचित इलाज ना मिलने की वजह से बड़ी मुसीबतों उठानी पड़ती है। इसी को लेकर नगर के युवाओं ने एक मुहिम छेड़ी है जो करीब 1 वर्ष से लगातार चलाई जा रही है। 

क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं से निजात पाने के लिए लगभग 6 माह पहले चंदला विधायक  से मांग गई थी जिस पर चंदला विधायक ने आश्वासन दिया था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया जाएगा एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी लेकिन आज तक ना तो एंबुलेंस का पता चला है और ना ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कब बनाया जाएगा। इसी को लेकर आज बारीगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने एंबुलेंस एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किए जाने को लेकर 3 दिन पहले एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा लोग उपस्थित थे। लेकिन कोई भी समस्या का हल ना होने के कारण क्षेत्र के युवा आज से स्वास्थ्य केंद्र के सामने क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।   

क्रमिक अनशन पर बैठे उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से यह  मुहिम चलाई जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा इस समस्या का कोई निदान नहीं किया जा रहा है। अनशन पर बैठे सभी युवाओं ने मांग की है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया जाए एवं क्षेत्र में एंबुलेंस भी मुहैया कराई जाए जिससे यहां के ग्रामीणों और नगर के लोगों को समय पर इलाज मिल सके तथा एंबुलेंस की मदद से भी क्षेत्र के लोगों को इलाज समय पर मिल सके।