रौद्र हुआ झरना : रौद्र हुआ धारकुंडी का झरना, आश्रम में घुसा पानी

रौद्र हुआ धारकुंडी का झरना
 | 
1

File photo

रौद्र हुआ धारकुंडी का झरना, आश्रम में घुसा पानी

सतना जिले के सीमाई क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते नदी-नाले और झरने उफान पर आ गए, तेज बारसात का असर जिले वासियों की आस्था का केन्द्र धारकुंडी आश्रम में भी देखने को मिला।

आश्रम से सटा हुआ झरना बारिश के चलते रौेद्र हो गया। झरने का बहाव इतना तेज हो गया कि देखते ही देखते आश्रम का कुंड भर गया और गुफा के रास्ते पानी आश्रम के अंदर पहुंच गया।

हालांकि स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए निकासी के उचित प्रबंध होने से आश्रम को कोई क्षति नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन से तेज बरसात तराई क्षेत्र में हो रही है। इसके कारण पहाड़ी क्षेत्र के नदी-नाले भर चुके हैं।

आश्रम के पास से बहने वाले झरने का पानी कुंड की ओर से निकल जाए इसके लिए गेट लगाया गया था, लेकिन अचानक पानी बढऩे से वह टूट गया और पानी आश्रम की ओर आ गया। पानी की भयावहता का परिचय देता हुआ का एक वीडियो गुरूवार को वायरल हुआ, जिससे हर कोई आश्चर्य चकित है कि यह सब कैसे हुआ।

आश्रम के संत ने बनाया वीडियो
बीती रात तेज बारिश के बाद धारकुंडी आश्रम का एक अद्भुत नजारा सामने आया है। तेज बारिश के बाद धारकुंडी आश्रम स्थित झरना उफान पर आ गया, पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि पूरे आश्रम में चारों तरफ पानी घुस गया।

इस मौके का वीडियो एक संत ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो बीती शाम का बताया जा रहा है, हालांकि आश्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है लिहाजा पानी के तेज बहाव के बावजूद किसी प्रकार की घटना होने की खबर नहीं है।साभार