शहडोल सांसद के घर लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवरात पार, दो माह पता चली घटना -

शहडोल सांसद के घर लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवरात पार, दो माह पता चली घटना - 
 
 | 
1

Photo by google

शहडोल सांसद के घर लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवरात पार, दो माह पता चली घटना - 

अनूपपुर। जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। बैखौफ चोरों से विधायक और सांसद के बंगले भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही चोरी का एक मामला जिले के राजेन्द्रग्राम से सामने आया है. जहां शहडोल सांसद के घर के अलमारी में रखे लाखों के जेवरात चोरी हो गई। 2 माह बीत जाने के बाद इस चोरी का पता चला तब मामले की शिकायत की गई। राजेन्द्र ग्राम पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

शहडोल संसद हिमाद्रि सिंह के अनूपपुर जिले के राजेंद्रगाम स्थित मकान में रखे आलमारी से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण सहित सोने चांदी के बर्तन पर हाथ साफ कर दिया है। दो माह तक किसी को चोरी की भनक नहीं लगी। दिल्ली से वापस लौटी सांसद 18 नवम्बर को एक कर्यक्रम में शामिल होने के लिए आलमारी में रखे आभूषणों को लेने गई तो देखा कि उनके जेवर गायब है। चोरी गए जेवर की तलाश के बाद भी जब आभूषण नहीं मिलने पर उनके पति नरेंद्र मरावी ने मामले की शिकायत राजेन्द्रग्राम थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस चोरी के शक की सुई उनके मकान में रहने वाले कर्मचारियों और काम करने वालों के ऊपर घूम रही है।

बताया जाता है कि सांसद हिमाद्री सिंह जल्दबाजी में आलमारी को खुला छोड़कर दिल्ली चली गई थी। दिल्ली प्रवास से वापस लौटने के बाद अलमारी में गहनों के डिब्बे से सोने चांदी के जेवर और सोने चांदी के बर्तन गायब थे। चोरी गए सामनों में चांदी की एक कटोरी, चांदी का एक गिलास सहित एक नग चांदी का चम्मच, सोने की लकेट, सोने की तीन अंगूठी, सोने के दो हार, सोने की दो चेन, एक घड़ी लगभग 9-10 तोले सोने कुल कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये है। जानकारी दयावती मरावी, एसआई थाना राजेन्द्रग्राम ने दी। क्रेडिट लल्लू राम