यह खिलाड़ी नहीं हमारी सुरखी के सितारे हैं: मूरत सिंह राजपूत

सुरखी क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में 338 टीमें ले चुकीं हिस्सा -
 
 | 
2

Photo by google

यह खिलाड़ी नहीं हमारी सुरखी के सितारे हैं: मूरत सिंह राजपूत

समीर ने 1 ओवर में 4 छक्के मारकर टीम को दिलाई जीत, तो असरफ ने 11 गेंदो में ठोका अर्द्ध शतक -

सागर दिनांक 22 जनवरी 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में रविवार को पांचों मंडलो में 38 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, में 4-4 मैच, राहतगढ में 5 मैच एवं बिलहरा, सीहोरा में 3-3 मैच हुये। रविवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 338 टीमें शामिल हो चुकीं है। इस अवसर पर मूरत सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यह मैदान पर खिलाड़ी नहीं हमारी सुरखी के सितारे हैं जो भविष्य में हमारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र का नाम पूरे देश में रौशन करेंगे।

रविवार को सुरखी के पहले मैच में टीम यूनिटी 11 क्रिकेट क्लब ने टीम बजरंग क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अभय रहे। दूसरे मैच में टीम करैया क्लब ने टीम शिक्षक 11 सुरखी को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम राजौरिया रहे। तीसरे मैच में टीम एकता क्लब ने टीम टी.सी.सी. सुरखी को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नाहर सिंह रहे। चौथे मैच में टीम संस्कार क्रिकेट क्लब ने टीम गौंडवाना क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच गब्बर रहे।

1

बिलहरा के पहले मैच में टीम राधे राधे क्रिकेट क्लब ने टीम जसवंत11 केवलारी को हराया प्लेयर ऑफ द मैच ब्रजेश रहे। दूसरे मैच में टीम किंग11 ने टीम अर्जेंट 11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच भूपेन्द्र रहे। तीसरे मैच में टीम खिलाड़ी11 ने टीम शुक्रवारा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच लखन दुबे रहे। 

राहतगढ़ के पहले मैच में टीम किंग11 ने टीम राईन11 को हराया 1 ओवर में 4 छक्के मारकर प्लेयर ऑफ द मैच समीर उसमानी रहे। दूसरे मैच में टीम किंग क्रिकेट क्लब ने टीम संघर्ष क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच असरफ रहे। तीसरे मैच में टीम शिवाजी क्रिकेट क्लब ने टीम ई.एम.एन.एस क्रिकेट क्लब को हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच देवेन्द्र (डब्बू) सेन रहे। चौथे मैच में टीम यंग्स बहादुर ने टीम बालाजी क्रिकेट क्लब हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच राहुल रहे। पांचवे मैच में टीम औसानखेड़ी ने टीम चंद्रापुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नीतेश राय रहे।  

जैसीनगर के पहले मैच में टीम सत्ताढ़ाना ने टीम बिजौरा सीसी को हराया जिसमें अर्द्ध शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच रवि रहे। दूसरे मैच में टीम तोड़ा क्रिकेट क्लब ने टीम एवेंजर क्रिकेट क्लब को हरा दिया प्लेयर ऑफ द मैच रजनेश रहे। तीसरे मैच में टीम सोठिया ने टीम परगापुरा को हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जनविजय रहे। चौथे मैच में टीम राॅयल किंग जैसीनगर ने टीम सेमराघोना को हराया प्लेयर ऑफ द मैच शिवा सेन रहे।

1

सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम 11स्टार ने टीम बजरंगी सरकार को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच नितिन रहे। दूसरे मैच में टीम अमर डायमंड सीहोरा ने टीम सूर्या क्रिकेट क्लब को हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच कृष्णकुमार लोधी रहे। तीसरे मैच में टीम एलसीसी लुहर्रा ने टीम बालाजी ढ़गरिानयां को हरा दिया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच भूपेन्द्र रहे। 

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चैके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर मूरत सिंह राजपूत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह औरिया, उदय लोधी, भगवत शरण ठाकुर, प्रताप ठाकुर, नीलेश तिवारी, कल्याण राजपूत, अजय राय, सनिल सिंह, संजय दुबे, शिवदयाल बड़ौनिया, चंद्रभान सिंह राजपूत, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, नीलेश गोस्वामी, मुकेश जैन, दुष्यंत मिश्रा, अंकित चैबे, शनि नेमा सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।